सिरोही में नारायण पंचारिया प्रभारी: राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव, भाजपा ने जिलेवार प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की
राजस्थान के छह जिलों में तीन चरणों में चुनाव होंगे। इनमें पहले चरण का मतदान 26 अगस्त, दूसरे चरण का 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान 1 सितंबर को होगा।

जयपुर। राजस्थान में जयपुर व जोधपुर सहित छह जिलों में पंचायती राज चुनावों को देखते हुए भाजपा ने रविवार दोपहर को जिला परिषदों के प्रभारी, सह प्रभारी की घोषणा कर दी है। इसके अलावा चार प्रदेश समन्वयकों के नामों की भी घोषणा की गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने इन नामों की घोषणा की। इनमें प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जितेंद्र गोठवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा व प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को प्रदेश समन्वयक बनाया है।
जयपुर जिले की कमान राजेंद्र राठौड़ व भरतपुर की अरुण चतुर्वेदी को सौंपी
उप नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेंद्र राठौड़ को जयपुर जिला परिषद का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा हरिराम रणवा और ओपी यादव को सहप्रभारी बनाया गया है। पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ मनोज राजोरिया व वीरमदेव सिंह जैसास को सहप्रभारी बनाया गया है। इसी तरह, दौसा जिले में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को प्रभारी बनाया गया है। जबकि अभिनेश महर्षि व गोवर्धन वर्मा को सह प्रभारी बनाया है।
सवाईमाधोपुर में मदन दिलावर व जोधपुर में वासुदेव देवनानी होंगे प्रभारी
विधायक मदन दिलावर को सवाईमाधोपुर जिले में प्रभारी और अशोक सैनी व अभिमन्यु राजवी को सह प्रभारी बनाया है। इसके अलावा जोधपुर जिले में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी को प्रभारी बनाया है। उनके साथ माधोराम चौधरी व जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी बनाया है। वहीं, सिरोही जिले में नारायण पंचारिया को प्रभारी व अविनाश गहलोत और श्रवण बंजारा को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव: 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज चुनाव में शेष रहे 12 में से 6 जिलों में चुनाव की घोषणा गत 5 अगस्त को की थी। इसके साथ इन छह जिलों में आचार संहिता लागू हो गई थी। ये चुनाव तीन चरणों में होंगे। इसके बाद मतगणना 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरु होंगी। इन छह जिलों में 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान व उप प्रधानों के लिए चुनाव होंगे। इनमें नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। इनमें पहले चरण का मतदान 26 अगस्त को, दूसरे चरण का मतदान 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान 1 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
Must Read: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.