Jaipur @ भारतीय खाद्य निगम: राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत वितरित किए जैविक बीज और न्यूट्रीशन पौधे

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर में मंगलवार को जैविक बीज एवं न्यूट्रीशन पौधे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक आशीष सिंह ने कार्मिकों को विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं औषधीय पौधों का वितरण किया।

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत वितरित किए जैविक बीज और न्यूट्रीशन पौधे

जयपुर।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम(Food Corporation of India) के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर में मंगलवार को जैविक बीज एवं न्यूट्रीशन पौधे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक आशीष सिंह ने कार्मिकों को विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं औषधीय पौधों का वितरण किया। वहीं इस दौरान कार्यालय परिसर में ऑवला का पौधा भी लगाया गया। सिंह ने बताया कि महामारी के इस दौर में सभी को पोषक तत्वों की ज्यादा आवश्यकता है। ऐसे में निगम कार्मिकों एवं आमजन को जागरूक करने के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक विवेक कुमार, आई के चौधरी, अमित सिंह, रामानंद, मंडल सहायक महाप्रबंधक प्रीति सिसोदिया एवं सविता शर्मा के साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Must Read: जय महादेव शिक्षा संस्था की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कनुभाई रावल को सर्व सहमति से बनाया अध्यक्ष

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :