स्कूल में खुलेआम नशा: राजस्थान के बाड़मेर में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में जमी नशे की महफिल, कार्यक्रम के बाद परोसा गया नशा
स्वतंत्रता दिवस पर जब कल पूरा देश ड्राई डे मना रहा था तो बाड़मेर के इस स्कूल में ग्रामीण खुलेआम नशा कर रहे थे।
बाड़मेर | राजस्थान के जालौर जिले में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि, उससे पहले ही अब बाड़मेर जिले से एक और शर्मनाक घटना सामने आ गई है। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में खुलेआम अफीम बांटी गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर जब कल पूरा देश ड्राई डे मना रहा था तो बाड़मेर के इस स्कूल में ग्रामीण खुलेआम नशा कर रहे थे। न्यूज चैनल एबीपी की खबर के अनुसार ये पूरा मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के रावली नाडी सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है और लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- हादसे का Video: पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 2 जवानों की मौत, अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे जवान
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद जमी नशे की महफिल
स्कूल में सुबह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। स्कूल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यहां कुछ लोगों ने अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया और स्कूल प्रांगन में ही अफीम का सेवन करने लगे। इस दौरान वहां कई स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।
प्रशासन और शिक्षा विभाग आया हरकत में
सोशल मीडिया पर शिक्षा के मंदिर में नशा सेवन का ये वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग के मुताबिक मामले में बच्चों के बयान होने के बाद किसी भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। आपको बता दें कि, राजस्थान में पहले ही स्कूल टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला राष्ट्रीय स्तर तक गरमाया हुआ है। ऐसे में अब ये स्कूल में नशा परोसने का मामला आने से प्रशासन में खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रहा दौरा: सीएम गहलोत अब गुजरात में दिखाएंगे जादुगिरी, चुनाव 2022 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
Must Read: जवाईबांध में चल रही थी शराब पार्टी, शिकायत के बाद वाइल्ड लाइफ औऱ पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.