सिरोही को सीएम की सौगात: सिरोही में नए उपखण्ड आबूरोड एवं नई तहसील देलदर को मिली मंजूरी

आबू पर्वत की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था, ईको सेंसटिव जोन, आबूरोड के औद्योगिक क्षेत्र एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

सिरोही में नए उपखण्ड आबूरोड एवं नई तहसील देलदर को मिली मंजूरी

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने सिरोही जिले में एक नए उप खण्ड कार्यालय तथा एक नई उप तहसील के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत ने नवीन उप खण्ड कार्यालय, आबूरोड तथा नई तहसील देलदर के सृजन की स्वीकृति दी है। आबू पर्वत की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था, ईको सेंसटिव जोन, आबूरोड के औद्योगिक क्षेत्र एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नवीन उप खण्ड आबूरोड में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 17 पटवार मण्डल एवं 55 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। इसी प्रकार नवसृजित तहसील देलदर में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 12 पटवार मण्डल तथा 42 राजस्व ग्राम प्रस्तावित हैं।
गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। आबूरोड उपखण्ड मुख्यालय के सृजन से कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्यों के साथ ही आमजन को प्रशासनिक कार्यों के लिए सुगमता होगी। आबूरोड के  लोगों को उपखण्ड कार्यालय से सम्बन्धित काम-काज के लिए आबू पर्वत नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र के सुनियोजित विकास में भी इससे मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने सिरोही जिले के लिए यह स्वीकृति दी है। 

Must Read: सिरोही के शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में जल संसाधन मंत्री मालवीय ने किया एनिकट का शिलान्यास

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :