जानें पूरा मामला: पैसे मांगने बाजार में निकली थी किन्नर, लोगों ने समझ लिया कुछ और, टूट पड़े उस पर
किन्नर सायरा अपने साथी के साथ बाजार में पैसे मांगने गई थी। इस दौरान उसने एक छोटे बच्चे को चॉकलेट दे दी। ये देखकर वहां कुछ लोगों को शक हुआ कि वह बच्चों का अपहरण करने वाली है।
मुंबई । महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें भीड़ ने बच्चा चोर समझकर एक किन्नर की जमकर पिटाई कर दी। जब सच्चाई का पता चला तो सब किन्नर को देखकर हैरान रह गए।
यह पूरी घटना महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के जलगांव जमोद में हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों की भीड़ ने बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें अगवा करने के शक में एक किन्नर सायरा को बुरी तरह पीट डाला और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में फिर जागा सोया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार के बाद बांधों के गेट खोले, नदियां उफान पर
पैसे मांगने बाजार में निकली थी किन्नर
जानकारी के अनुसार, किन्नर सायरा अपने साथी के साथ बाजार में पैसे मांगने गई थी। इस दौरान उसने एक छोटे बच्चे को चॉकलेट दे दी। ये देखकर वहां कुछ लोगों को शक हुआ कि वह बच्चों का अपहरण करने वाली है। बस फिर क्या था लोगों ने आंव देखा ना तांव, टूट पड़े किन्नर पर।
ये भी पढ़ें:- लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप: अंपायर असद रऊफ का कार्डियक अरेस्ट से निधन, पाकिस्तान क्रिकेट जगत में छाया शोक
किन्नरों की आंदोलन की चेतावनी
किन्नर पर भीड़ द्वारा किए गए हमले को लेकर किन्नरों में गुस्सा है। ऐसे में किन्नरों ने मारपीट करने वाले लोगों पर पुलिस एक्शन की मांग की है। अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है तो किन्नरों ने चेतावनी दी है कि वह आंदोलन करेंगे। किन्नरों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें:- हादसे की जांच : रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार का एक्सीडेंट, काफिले में घुसकर मारी टक्कर
Must Read: औरंगाबाद: पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से दुखी महिला ने कमिश्नर ऑफिस में खुद को किया आग के हवाले
पढें महाराष्ट्र खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.