सिरोही अपडेट: विधायक संयम लोढा ने ऊड में किया 33केवी जीएएस का उद्घाटन
विधायक संयम लोढा ने ऊड में किया 33केवी जीएएस का उद्घाटन, इस अवसर पर उन्होने कहा कि बदलता हुआ सिरोही, बढता हुआ सिरोही बनाने की कोशिश।
सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहां कि अब मेरा एक ही लक्ष्य बदलता हुआ सिरोही, बढता हुआ सिरोही बने। ऊड के लोगो ने जब भी जो कार्य बताये, मैने प्राथमिकता से किये है। हमने यह पांच साल का पूरा कार्यकाल इस आने वाली पीढी पर लगाया है, बच्चो पर लगाया है, इनका भविष्य कैसे बने, सिरोही का भविष्य कैसे बने सभी कार्य उसी को ध्यान में रखकर किया है। सिरोही की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। लोढा ग्राम पंचायत ऊड में नवनर्मित 33केवी जीएसएस के उद्घाटन व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उड में कक्षा कक्षों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि कोरोना का कठिन समय सिरोही जिले में ऑक्सीजन की कमी नही होने दी, आप सभी की बदौलत ये सभी चीजे सम्भव हो सकी। महादेव जी के चरणों में 50 करोड रूपये समर्पित किये। जनता की ताकत होनी चाहिए, नियम तो जनता के लिए बनते है। डीएमएफटी के 100 करोड पर लाये, सिरोही क्षेत्र में एक भी सडक ऐसी नही मिलेगी, सभी जगह कार्य चल रहा है। मेरा एक ही उद्देश्य है कि सिरोही का हर बच्चा बच्ची कॉलेज तक पढाई करे। जो उम्र पढने की है, उस उम्र में हमे पढाने का कार्र्य करना चाहिए। पैसा बचाकर हमे अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करना है।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि हमारे बच्चे कोरे कागज की तरह है शिक्षक चाहे जैसी उसकी इबादत लिख सकते है। यह शिक्षक के मार्गदर्शन का परिणाम है। 2018 में जब आपने मुझे विधायक बनाया था उसमें केवल 4 कॉलेज थे, इन
चार सालो में हमने 7 नये कॉलेज खोले।मेडिकल कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, कांलद्री में नया कॉलेज, कैलाशनगर में नया कॉलेज, शिवगंज में लडकियों का कॉलेज, पीजी कॉलेज में एमबीए खोल दिये, 12वीं तक
के 40 स्कूल खोले, 17 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले, लडकियों के 8वीं तक के स्कूल 12वीं तक स्कूल किये। सिरोही में बावडियों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीनियर इंजीनियर कन्हैयालाल अग्रवाल, उड प्रधानाचार्य डिम्पल आर्य, उड सरपंच डूंगाराम मेघवाल, नरपत सिंह चारण, पंचायत समिति सदस्य नंद किशोर, हिम्मत सुथार, प्रकाश प्रजापति, प्रताप सिंह नून, तेजाराम मेघवाल, मोहन सिरवी, जोगाराम मेघवाल, पुनित अग्रवाल, छगन पुरोहित, महिपाल सिंह, किशोर पुरोहित, हेमलता शर्मा, भामाशाह चम्पालाल जैन, अशोक जैन सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
2834 उपभोक्ता होंगे लाभाविंत- उड में 33 केवी जीएसएस के निर्माण के बाद
उड गांव के आसपास क्षेत्र के 2834 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। इस सब स्टेशन पर अनुमानित लागत 154.24 लाख खर्च हुए। 33 केवी लाई ढाई किमी तक, 11केवी लाईन 12.6 किमी तक लगाई गई है। 33 केवी जीएसएस से मंडवाडा, ऊड, गोल, गोल पीएसडी लाभांवित होगे। इस जीएसएस से कृषि उपभोक्ता 314 कनेक्शन, घरेलू व अघरेलू 2520 कनेक्शन लाभांवित होंगे। इससे 7500 कुल जनसंख्या लाभांवित होंगी।
Must Read: Invest Rajasthan-2022 के तहत भीलवाड़ा में आयोजित हुआ प्रदेश का पहला जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.