Jaisalmer @ स्वर्णिम भवन का शुभारंभ: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का किया उद्घाटन
अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर के नवनिर्मित स्वर्णिम भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर डूंगरपुर, बाड़मेर एवं अन्य स्थानों से....
जैसलमेर।
अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद (shale mohamed) ने गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर (Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya University Jaisalmer) के नवनिर्मित स्वर्णिम भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वर्णिम भवन के उद्घाटन के अवसर पर ईश्वरीय ब्रम्ह कुमारी बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण होने से ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की गतिविधियों का और अधिक विकास होगा। इस मौके पर उदयपुर सेवा केंद्र की प्रमुख बीके रीटा बहन ने बताया कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय का लक्ष्य आध्यात्मिक ज्ञान योग के द्वारा मन की बुराइयों को दूर करना, राजयोग द्वारा मन को सशक्त ऊर्जावान बनाना, राजयोग द्वारा घर गृहस्ती में रहकर मन को शांत करके घर परिवार को जोड़ना, व्यसनों से मुक्ति, अच्छा लक्ष्य देकर ऊंचा स्वमान देना, एक भगवान एक विश्व परिवार का कांसेप्ट देकर मानव धर्म में सभी को सम्बल देना है। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर डूंगरपुर, बाड़मेर एवं अन्य स्थानों से ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित हुई है।
कार्यक्रम के आरम्भ में बाड़मेर के ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवम बिहारी पंवार ने अतिथियों के सम्मान में भक्ति गीत पेश किए। कार्यक्रम का आगाज सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, ठाकुर विक्रम सिंह नाचना, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
Must Read: राजपुरा गैंगरेप : विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन, जिलाध्यक्ष ने मास्क उतारकर सौंपा ज्ञापन
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.