गिरते-गिरते कई लोगों को दे गई परेशानियां: भ्रष्टाचार की इमारत ‘ट्विन टावर’ जमीदोज़, अब कई लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आखिरकार भ्रष्टाचार की इमारत पर गाज गिर ही गई और ट्विन टावर विस्फोट से जमींदोज़ हो गई। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में बने ट्विन टावर को जमीदोज़ कर दिया गया।
नोएडा | उत्तर प्रदेश के नोएडा में आखिरकार भ्रष्टाचार की इमारत पर गाज गिर ही गई और ट्विन टावर विस्फोट से जमींदोज़ हो गई। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में बने ट्विन टावर को जमीदोज़ कर दिया गया। ट्विन टावर को ध्वस्त किए जाने से पहले एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज सोसाइटी के 5000 से ज्यादा लोगों को वहां से खाली करा लिया गया था। हालांकि, करीब 100 परिवार रविवार रात तक फिर से अपने घरों में लौट आए हैं। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कई लोगों की सेहत पर इसका दुष्प्रभाव अब सामने आने लगा है।
कई लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ
भ्रष्टाचार की इमारत धराशाही तो हो गई लेकिन, जाते-जाते कई लोगों के लिए परेशानियां भी बढ़ा गई। जानकारी के अनुसार, आसपास के घरों में वापस लौटे लोगों में से कईयों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है।
ये भी पढ़ें:- बीसलपुर बांध को छलकता हुआ देखने उमड़ी लोगों की भीड़, क्या अब भी बांध के खुले हुए हैं गेट, जानें ताजा अपडेट
सड़कों और पार्कों में जमा धूल का गर्द
ट्विन टावर को विस्फोटों से उड़ाने के बाद उसके आस-पास और सड़कों व पार्कों में भारी धूल की गर्द जम गई है। जिससे वहां वापस लौट रहे परिवारों को खासी परेशानी हो रही है। उन्हें एक बार फिर से वातारण में सेट होने में समय लग सकता है। धूल उड़ने से सांस के रोगियों की मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें:- सिर पर अफसरों का हाथ हो तो ऐसा: हर कोई सोच रहा, काश! उसे भी हासिल हो ऐसी कृपादृष्टि तो मिले लग्जरी लाइफ जीने का मौका
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.