इजराइल ने तोड़ा संघर्ष विराम: इजराइल ने गाजा पट्टी पर फिर किए हवाई हमले, धमाकों से गूंज उठा गाजा शहर

इजराइल ने एक बार फिर संघर्ष विराम को तोड़ते हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर दिए। इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि यह कार्रवाई गाजा पट्टी से आग लगाने वाले गुब्बारे भेजने के बाद की गई। बुधवार तडक़े गाजा शहर धमाकों से गूंज उठा।

इजराइल ने गाजा पट्टी पर फिर किए हवाई हमले, धमाकों से गूंज उठा गाजा शहर

नई दिल्ली, एजेंसी। 
इजराइल (Israel) ने एक बार फिर संघर्ष विराम (ceasefire) को तोड़ते हुए गाजा पट्टी(Gaza Strip) पर हवाई हमले कर दिए। इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि यह कार्रवाई गाजा पट्टी से आग लगाने वाले गुब्बारे भेजने के बाद की गई। बुधवार तडक़े गाजा शहर धमाकों से गूंज उठा। इजराइल डिफेंस फोर्स यहां तक कहा कि इजराइल के लड़ाकू विमानों ने खान यूनुस और गाजा शहर में हमास के परिसरों को निशाना बनाया है। फोर्स की ओर जारी बयान में कहा गया है कि इन परिसरों में आतंकवादी गतिविधि चल रही थी। गाज़ा पट्टी से जारी आतंकवादी हरकतों को देखते हुए आईडीएफ युद्ध शुरू करने समेत सभी तरह के हालात के लिए तैयार है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इजराइली हमलों से जान-मान का नुकसान हुआ है या नहीं। इजराइल में हाल ही में नई गठबंधन सरकार बनने के बाद इजराइल और हमास के बीच यह पहली हिंसक झड़प है। 
11 दिन युद्ध के बाद हुआ था संघर्ष विराम
मई महीने में दोनों पक्षों के बीच 11 दिन तक भीषण युद्ध चला था जिसके बाद 21 मई को संघर्ष विराम हुआ था। इससे पहले मंगलवार को यहूदी राष्ट्रवादियों ने इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरूशलम में एक जुलूस निकाला था। इसके बाद गाजा पर शासन चलाने वाले चरमपंथी संगठन हमास ने धमकियां दी थीं। इजराइल का कहना है कि मंगलवार को गाजा की ओर से आग लगाने वाले कई सारे गुब्बारे भेजे गए थे जिनकी वजह से कई जगहों पर आग लग गई। इजराइली फायर सर्विस के मुताबिक  इन गुब्बारों के कारण दक्षिणी इजराइल में खेतों में आग लगने की कम से कम 20 घटनाएं हुई। 
जानकारी के मुताबिक इसराइल और हमास के बीच 10 मई को संघर्ष छिडऩे से पहले लगभग एक महीने से अशांति बनी हुई थी। पूर्वी यरुशलम के शेख जर्रा इलाके से फिलस्तीनी परिवारों को निकालने की धमकी के बाद शुरू हुई। इन्हें यहूदी अपनी जमीन बताते हैं और वहां बसना चाहते हैं। इस वजह से वहां अरब आबादी वाले इलाकों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हो रही थीं। 7 मई को यरुशलम में मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई। इसके बाद तनाव बढ़ता गया और 10 मई को लड़ाई छिड़ गई। हमास ने इजराइल को यहां से हटने की चेतावनी देते हुए रॉकेट दागे और फिर इजराइल ने भी जवाब में हवाई हमले किए। इजराइली सेना का कहना है कि इस दौरान चरमपंथियों ने उनकी ओर 4300 रॉकेट दागे और उन्होंने गाजा में हमास के 1000 से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाया। मिस्र और दूसरे देशों की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों के बीच 21 मई को युद्धविराम पर समझौता हुआ था।

Must Read: इजराइल और हमास के बीच झगड़े में 47 बच्चों सहित 183 बेकसूर लोगों की मौत, अब सीजफायर पर समझौते के संकेत

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :