DRDO के नाम एक ओर सफलता: Defense Research and Development Organization ने बैलिस्टिक मिसाइन अग्नि पी का किया सफल परीक्षण

भारत ने रक्षा क्षेत्र में शनिवार को एक ओर कामयाबी की ओर कदम बढ़ाया है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आज एक ओर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Defense Research and Development Organization ने बैलिस्टिक मिसाइन अग्नि पी का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत ने रक्षा क्षेत्र में शनिवार को एक ओर कामयाबी की ओर कदम बढ़ाया है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आज एक ओर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ ने सुबह 11.06 बजे ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का परीक्षण किया। 
डीआरडीओ के विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्रेजेक्टरी और मानकों को ट्रैक किया। 
डीआरडीओ की इस मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लक्ष्य का अनुसरण किया।


अग्नि पी डुअल रिडनडेंट नेविगेशन तथा मार्गदर्शन प्रणाली के साथ एक दो चरणों वाली केनिस्ट्राइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट बैलिस्टिक मिसाइल है। 
उड़ान परीक्षण ने प्रणाली में एकीकृत सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों के भरोसेमंद प्रदर्शन को साबित किया है।
डीआरडीओ की इस उपलब्धी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी। 
इसके साथ ही सिंह ने प्रणाली के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कई अतिरिक्त विशेषताओं के साथ दूसरी विकास उड़ान परीक्षण करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की। 
उन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष के भीतर लगातार सफलता के लिए टीम बधाई दी।

Must Read: राजस्थान के गांवों में भी हो शहरों की भांति साफ-सुथरी सड़के, ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :