कोरोना का हमला: राजस्थान में कोरोना से 24 घंटे में 158 मौतें, 17 हजार से अधिक नए संक्रमितों ने बढ़ाई चिंता

राज्य में कोरोना संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुल 17269 नए कोरोना पॉजिटिव प्रदेश में मिले हैं, जबकि रिकवर 10964 ही हुए हैं। इस अंतर के चलते एक्टिव केस 1 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

राजस्थान में कोरोना से 24 घंटे में 158 मौतें, 17 हजार से अधिक नए संक्रमितों ने बढ़ाई चिंता

जयपुर।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोरोना से गुरुवार को राज्य में एक दिन में 158 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना से इस दौर की अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुल 17269 नए कोरोना पॉजिटिव प्रदेश में मिले हैं, जबकि रिकवर 10964 ही हुए हैं। इस अंतर के चलते एक्टिव केस 1 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अभी राज्य में 1,69,519 एक्टिव केस हैं। हालांकि अब चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर गंभीर मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की अपील की है। सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही इलाज लेना होगा। साफ है कि राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अब तक अस्पताल, बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां, डॉक्टर्स और अन्य मशीनरी नहीं जुटा पाई है। आपका इलाज भी अब आपके हाथ है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के जयपुर में 3602, जोधपुर में 2036, उदयपुर में 1105, अलवर 1101 केस सामने आए है। इसके अलावा सीकर 849, बीकानेर 801, पाली 702, कोटा 701, अजमेर 523, भीलवाड़ा 518, सिरोही 403, चित्तौड़गढ़ 402, झालावाड़ 367, बारां 357, राजसमंद 351, हनुमानगढ़ 330, जैसलमेर 301, बांसवाड़ा 245, बाड़मेर 237, प्रतापगढ़ 236, दौसा 233, श्रीगंगानगर 210, धौलपुर 201, डूंगरपुर 201, जालोर 201, झुंझनुं 199, नागौर 179, टोंक 178, बूंदी 150, भरतपुर 117, चूरू 103, करौली 101, सवाईमाधोपुर से 29 नए मरीज मिले हैं। वहीं जयपुर में 32, जोधपुर में 30, उदयपुर में 12, सीकर में 10, बाड़मेर 10, कोटा 8, बीकानेर 7, डूंगरपुर 7, भीलवाड़ा 6, अलवर 5, अजमेर 4, सिरोही 4, टोंक 3, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 2, नागौर 2, पाली 2, भरतपुर 2, राजसमंद 2, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, करौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Must Read: जय महादेव शिक्षा संस्था की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कनुभाई रावल को सर्व सहमति से बनाया अध्यक्ष

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :