Corona Update: कोरोना के नए संक्रमितों में गिरावट , 4,129 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटे  में कोरोना के 4 हजार 129 नए मरीज मिले है और 7 संक्रमितों की मौत हुई है।

कोरोना के नए संक्रमितों में गिरावट , 4,129 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली | Corona Update: देश में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर आज राहत की खबर सामने आई है। कोरोना के नए संक्रमितों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, एक्टिव मामलों में भी बड़ी कमी दर्ज हुई है। देश में पिछले 24 घंटे  में कोरोना के 4 हजार 129 नए मरीज सामने आए है और 7 संक्रमितों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़ें:- सांसद भूले भाषा व शब्दों की मर्यादा: जिसने बदली विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर, उसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को कह बैठे 'चवन्ना'

लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि, इस दौरान 4 हजार 688 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 43 हजार 415 रह गई है। आपको बता दें कि, बीते दिन देशभर में 4,777 नए संक्रमित पाए गए थे।

ये भी पढ़ें:- Shardiya Navratra 2022: शारदीय नवरात्र शुरू, ऐसे करें पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना, होती है अनंत फल की प्राप्ति

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 530
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 00 हजार 298
अभी कुल एक्टिव केस - 43 हजार 415
अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 68 लाख 35 हजार 714

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिन कोरोने के 12 मरीज सामने आए, वहीं राजस्थान में शनिवार को 111 कोरोना मरीज पाए गए थे। 

Must Read: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए कोविड मामले, कोरोना टीकाकरण 218 करोड़ के पार

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :