India beat New Zealand: India ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया, Team Iindia की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, मैन ऑफ द मैच रहे Mayank Agarwal

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में टीम इंडिया ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई। इसे टेस्ट मैच की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली।

India ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया, Team Iindia की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, मैन ऑफ द मैच रहे Mayank Agarwal

मुंबई, एजेंसी। India beat New Zealand
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में टीम इंडिया ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई। इसे टेस्ट मैच की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 372 रनों से न्यूजीलैंड को हरा दिया।


 मुंबई टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल मैन आफ द मैच रहे। मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रन तो दूसरी पारी में 62 रन बनाए।
वहीं मैन आफ द सीरीज भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को चुना गया। अश्विन ने 14 विकेट लेकर 70 रन बनाए है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई मैच में एजाल पटेल ने पहली पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही पटेल जिम लेकर, कुंबले जैसे गेंदबाजों की की फेहरिस्त में शामिल हो गए।


पटेल ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम कुछ खास नहीं कर पाई। 
वहीं बात टीम इंडिया की करें तो भारतीय टीम का टॉप पही पारी में लड़खड़ा गया, ऐसे में मयंक अग्रवाल ने ही 150 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को 325 तक पहुंचाया।
मयंक ने इस पारी में 4 छक्के, 17 चौक्के लगाए थे।

भारतीय गेंदबाज सिराज ने भी न्यूजीलैंड के पहली पारी में खेलने नहीं दिया। सिराज ने शुरूआती तीन विकेट लेकर 17 रन ही दिए और टॉम लाथम, डेरिल मिचेल तथा रॉस टेलर को पैवेलियन भेज दिया।


इधर आर अश्विन जैसे बॉलर ने पहली और दूसरी पारी में चार—चार विकेट लेकर अपना रिकॉर्ड बना लिया।
अश्विन ने हेनरी निकोल्स को आउट करने के साथ ही अपने नाम 300 विकेट कर लिए।
इसी के साथ बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम 39 मैचों में जीत दर्ज हो गई। 
घरेलू मैदान पर भारत की यह लगातार 14वीं सीरीज जीत के नाम रही। 

Must Read: PV सिंधु की अनुपस्थिति में लक्ष्य, श्रीकांत की भारत की चुनौती का करेंगे नेतृत्व

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :