Corona तय समय पर होगी बोर्ड परीक्षा: Corona के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में तय समय पर ही Board Examinations कराने का किया ऐलान,प्रायोगिक परीक्षा 17 से ही

राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला जारी किया है। विभाग के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। 

Corona के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में तय समय पर ही Board Examinations कराने का किया ऐलान,प्रायोगिक परीक्षा 17 से ही

जयपुर।
राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला जारी किया है। विभाग के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में डॉ. कल्ला ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए राज्य में 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के सफल व सुरक्षित आयोजन हेतु कुल 2874  होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी।  
वहीं प्रदेश के सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे।
परीक्षा में मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
17 जनवरी से ही प्रायोगिक परीक्षाएं 
वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। परीक्षाओं के लिए स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जाएंगे। 
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं के समयबद्ध व शुचितापूर्ण आयोजन हेतु कृत संकल्पित है।
परीक्षाओं को सभी संबंधित विभागों द्वारा उचित सामंजस्य बिठाकर एक सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने कहा की वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष भी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं के सफल आयोजन हेतु पूर्ण रूप से तैयार है। 
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा सहित शिक्षा विभाग, गृह विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, उच्च शिक्षा व संस्कृत शिक्षा विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। 

Must Read: Staff Selection Board ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम किया जारी, 11 हजार 339 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सूचीबद्ध

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :