T—20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज: टी—20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश का मुकाबला इंग्लैंड से तो स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया होगा दूसरा मैच
क्रिकेट के टी—20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले जाएंगे। आज बुधवार को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के सुपर 12 में ग्रुप एक के तहत इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला होगा। इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर जीत दर्ज कराई थी
नई दिल्ली, एजेंसी।
क्रिकेट के टी—20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले जाएंगे। आज बुधवार को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के सुपर 12 में ग्रुप एक के तहत इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला होगा। इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर जीत दर्ज कराई थी, अब इंग्लैंड के खिलाड़ी इस जीत की लय को बरकरार रखने के लिए प्रयास करेंगे। जबकि श्रीलंका से हार का सामने कर चुकी बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज के मैच को जीतने का प्रयास करेगी। अगर बांग्लादेश इस मैच में हार जाती है तो सेमीफाइनल तक पहुंचने में उसकी उम्मीद धूमिल हो जाएगी। आज बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे पहला मैच अबुधाबी में खेला जाएगा, जबकि आज का दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच में इंग्लैंड ने महज 56 रनों के दौरान अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड इस तरह की गलती करने से बचने होगा, अगर इंग्लैंड के शुरूआती बल्लेबाज जल्द आउट हो जाते है तो बांग्लादेश उनपर हावी हो सकती है। हालांकि यहां यह स्पष्ट कर दिया जाए कि इंग्लैंड का प्लस पाइंट उसकी बल्लेबाजी ही है। इंग्लैंड के टॉॅप ऑर्डर में दुनिया की सबसे विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है। डेविन मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टन जैसे बल्लेबाज मैच के रूख को बदलने की हिम्मत रखते है। इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन भले ही फॉर्म में न हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी तक चिंता का विषय नहीं हैं। अगर बात अबुधाबी के मैदान की करें तो यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। वर्ल्ड कप में क्वालिफायर और सुपर 12 मिलाकर पांच मैच अब तक हुए है, इनमें से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हार चुकी, जबकि सिर्फ एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। अगर अबुधाबी में हुए आईपीएल मैच का आंकलन करें तो यहां आठ में से पांच मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज करवाई है। ऐसे में इस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन, महमूद उल्लाह और मुशफिकुर रहीम जैसे महान बल्लेबाज हैं। इनकी तिकड़ी पर यह मैच निर्भर करेगा। शाकिब अल हसन ने क्वालिफायर स्टेज पर कुछ अहम पारियां खेल कर अच्छा प्रदर्शन किया था। वही कप्तान महमूद उल्लाह फॉर्म की तलाश कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाकर नईम बांग्लादेश के लिए सफल बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।लेकिन उन्हें पारी के दूसरे हिस्से में स्ट्राइक रेट बढ़ाना होगा। अबुधाबी के मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में बांग्लादेश नासुम अहमद की जगह तस्कीन अहमद को टीम में शामिल कर सकती है।
Must Read: ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने जर्मनी के एलेक्जेंडर को हराकर बनाई फाइनल में जगह
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.