रबी विपणन सीजन में गेहूं खरीद: एमएसपी मूल्य पर किसानों से सरकार ने राजस्थान सहित 9 राज्यों में खरीदा 69 एलएमटी गेहूं

सरकार की ओर से मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में रबी विपणन सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीदारी अभी हाल ही में शुरू हुई है।

एमएसपी मूल्य पर किसानों से सरकार ने राजस्थान सहित 9 राज्यों में खरीदा 69 एलएमटी गेहूं

नई दिल्ली, एजेंसी। 
रबी विपणन सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीदारी अभी हाल में शुरू हुई है। इससे अब तक 5.86 लाख किसानों को 13951.41 करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य का लाभ प्राप्‍त हुआ है  
सरकार की ओर से मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में रबी विपणन सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीदारी अभी हाल ही में शुरू हुई है।
17 अप्रेल तक सरकार ने 69.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है। इससे 5.86 लाख किसानों को 13951.41 करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य का लाभ प्राप्‍त हुआ है। 
खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2021-22 में किसानों से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर धान की खरीदारी सुचारू रूप से चल रही है।
खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में 17 अप्रेल तक  तक राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 754.08 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) धान (खरीफ फसल 750.95 एलएमटी और रबी फसल 3.14 एलएमटी शामिल) की खरीदारी की गई है।
अभी तक लगभग 108.90 लाख किसान 1,47,800.28 करोड़ रुपए की एमएसपी राशि से लाभान्वित हुए हैं।

Must Read: कोरोना को लेकर अफवाहों पर ना दें ध्यान, चिकित्सा सलाह का करें पालन: डॉ.पवार

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :