Sirohi @ रोटरी क्लब सुमेरपुर कार्यकारिणी: सुमेरपुर रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों ने ग्रहण की शपथ
रोटरी क्लब सुमेरपुर की वर्ष 2021-22 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शिवगंज स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी के नव-निर्वाचित सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल, जिला – 3054 के सह-प्रान्तपाल रोट. अमरचंद बोहरा, पाली द्वारा शपथ दिलवाई गई।

सुमेरपुर।
रोटरी क्लब सुमेरपुर की वर्ष 2021-22 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शिवगंज स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी के नव-निर्वाचित सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल, जिला – 3054 के सह-प्रान्तपाल रोट. अमरचंद बोहरा, पाली द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस दौरान अध्यक्ष रोट.पारसमल जैन, उपाध्यक्ष रोट. हितेंद्र मेहता, सचिव रोट. सीए मुकुल मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष रोट. किशोर सिंह चौहान ने शपथ ली। इन पदाधिकारियों के अलावा निदेशकगण रोट. नरपत मेहता, रोट. हरी कृष्ण वैष्णव,रोट. लाल चंद चंदेल,रोट. प्रकाश लुनिया,रोट. अरुण जयना,रोट. भंवरलाल मालवीय, सार्जेंट एट आर्म रोट. गणेशराम सुथार को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण में निवर्तमान सचिव ने क्लब की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोट. पारसमल जैन ने क्लब की भावी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पाली से पधारे सह-प्रान्तपाल रोट. अमरचंद बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष रोट. नरपत मेहता एवं वरिष्ठ रोटेरियन सीए के. सी. मूंदड़ा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
Must Read: India में कोरोना वैक्सीनेशन का 1 साल, 156.76 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.