राजस्थान रीट परीक्षा 2022 की तिथि घोषित: शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को कराने का किया ऐलान, 62 हजार पदों पर होगी परीक्षा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा को लेकर बजट में परीक्षा समय पर कराने का ऐलान किया। इसके बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रीट परीक्षा जुलाई 2022 में कराये जाने की घोषणा के बाद तिथि का ऐलान कर दिया।
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा को लेकर बजट में परीक्षा समय पर कराने का ऐलान किया। इसके बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रीट परीक्षा जुलाई 2022 में कराये जाने की घोषणा के बाद तिथि का ऐलान कर दिया।
कल्ला ने कहा कि रीट परीक्षा जो कि केवल पात्रता परीक्षा होगी, 23-24 जुलाई, 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाएगी।
अध्यापक लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
डॉ कल्ला ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 अर्थात कुल 46,500 नए पदों के लिए उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की पुनः प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सरकार की ओर से पिछले साल 26 सितम्बर को आयोजित परीक्षा के लेवल-1 के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को मार्च के आखरी या फिर अप्रैल के शुरुवाती सप्ताह में ही काउंसलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी।
इसके बाद अप्रैल तक शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। सितम्बर तक एक और परीक्षा का आयोजन कर इसी साल सरकार रिजल्ट जारी कर सकती है।
Must Read: अनियंत्रित ट्रक से पलटा कंटेनर, कार सवार पति—पत्नी सहित 4 लोगों की दबने से मौके पर ही मौत
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.