शिक्षा मंत्री की व्याख्याताओं को फटकार: सीकर आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे व्याख्याताओं को शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लगाई फटकार, कहा आपको आनी चाहिए शर्म, स्कूल छोड़कर ज्ञापन देने चले आए

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा केे आवास पर मांगों का ज्ञापन देना आज कुछ व्याख्याताओं पर भारी पड़ गया। स्कूल समय में ज्ञापन देने पहुंचने पर शिक्षा मंत्री डोटासरा उन पर बिफर गए।  व्याख्याताओं को फटकारते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के समय ज्ञापन देते हुए आपको शर्म आनी चाहिए।

सीकर आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे व्याख्याताओं को शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लगाई फटकार, कहा आपको आनी चाहिए शर्म, स्कूल छोड़कर ज्ञापन देने चले आए

जयपुर। 
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा केे आवास पर मांगों का ज्ञापन देना आज कुछ व्याख्याताओं पर भारी पड़ गया। स्कूल समय में ज्ञापन देने पहुंचने पर शिक्षा मंत्री डोटासरा उन पर बिफर गए।  व्याख्याताओं को फटकारते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के समय ज्ञापन देते हुए आपको शर्म आनी चाहिए। कहा कि ज्ञापन देने का ये कौनसा तरीका है। आप लोगों को शिक्षक किसने बना दिया! इतना ही नहीं जब शिक्षकों ने स्कूल से छुट्टी लेकर आने की बात कही तो शिक्षा मंत्री ने तुरंत पीए को इसकी जांच करने के आदेश देते हुए उन्हें अपने आवास पर ही बिठा लिया। चेतावनी भी दी कि यदि उनका छुट्टी लेकर नहीं आना सामने आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को सीकर दौरे पर थे। इस दौरान सुबह वह अपने सीकर स्थित आवास पर थे। इसी दौरान व्याख्याता उन्हें ज्ञापन देने घर पहुंच गए थे।


शिक्षकों में हो बच्चों के भविष्य की चिंता
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बाद में मीडिया से भी मामले में बात की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के समय व्याख्याताओं का बच्चों को इस तरह छोड़कर आना सही कदम नहीं है। शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वह बच्चों के भविष्य के बारे पहले सोचे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। लेकिन, उसका समय भी सही होना चाहिए।

Must Read: राजस्थान में आसमान से बरसी आफत! कई बस्तियां जमग्न, सड़कों पर दौड़ी नावें, खेत बन गए तालाब, फसलें चौपट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :