दिल्ली के अलावा यहां भी छापेमारी: ईडी का शराब कारोबारियों पर शिकंजा, अब इनके ठिकानों पर पड़ा छापा, 30 स्थानों पर कार्रवाई

ईडी ने मंगलवार सुबह शराब घोटाले को लेकर मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। समीर महेंद्रू दिल्ली के जोर बाग इलाके में रहते हैं।

ईडी का शराब कारोबारियों पर शिकंजा, अब इनके ठिकानों पर पड़ा छापा, 30 स्थानों पर कार्रवाई

नई दिल्ली | दिल्ली में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। ईडी लगातार शराब घोटाले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आज भी ईडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में शराब कारोबारियों के करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है।

ये भी पढ़ें:- लगातार पांच बार रहे विधायक: BJP विधायक अरविंद गिरि को कार में पड़ा दिल का दौरा, मौत, सपा से शुरू हुआ था जीत का सफर

एक करोड़ रूपय ट्रांसफर करने का आरोप
जानकारी ने ईडी ने मंगलवार सुबह शराब घोटाले को लेकर मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। समीर महेंद्रू दिल्ली के जोर बाग इलाके में रहते हैं। खबरों के मुताबिक, महेंद्रू पर 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है। 

ये भी पढ़ें:- प्री-बुकिंग शुरू: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी सनरूफ वाली कार, आज हुंडई करने जा रही लॉंचिंग, ये सब फीचर्स होंगे खास

दिल्ली के अलावा यहां भी छापेमारी
खबरों के अनुसार, ईडी ने इनके दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Updates: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, आज देश में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Must Read: देश में फिर के मामलों में फिर से आया उछाल, 24 घंटे में दर्ज हुए 15,754 नए मामले 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :