नहाने के लिए उतर गए बांध में: 6 बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम, झारखंड सीएम ने जताया दुख

झारखंड में 6 बच्चों के नदी में डूबने का बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सभी छः बच्चों की मौत हो गई। झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक खदान में जमा पानी में 3 बच्चे नहाने पहुंच गये जिनकी डूबने से मौत हो गई...

6 बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम, झारखंड सीएम ने जताया दुख

पलामू | झारखंड में 6 बच्चों के नदी में डूबने का बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सभी छः बच्चों की मौत हो गई। झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक खदान में जमा पानी में 3 बच्चे नहाने पहुंच गये जिनकी डूबने से मौत हो गई वहीं, हजारीबाग के मेरू में भी 3 बच्चों के एक बांध में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है। इस घटना के बाद से मृतक बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस दर्दनाक घटना पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

एक को बचाने के चक्कर में तीन डूबे
पलामू पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर चार बच्चे सतबरवा थानांतर्गत गोरा खदान में भरे पानी में नहाने गए थे और इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में दो अन्य बच्चे भी डूब गए। इनमें से एक बच्चे ने इस हादसे की जानकारी लोगों को दी। 

ये भी पढ़ें:- खाना खोकर सोई थी कमरे में: 19 साल की विवाहिता नींद में चलकर पहुंची रेलवे ट्रैक पर, कटकर मौत, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

पांच दोस्तों में से तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग में मेरू के रेहदा डैम में नहाने गए जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, उन तीनों के पिता बीएसएफ में कार्यरत हैं। बच्चों के परिजनों के अनुसार, रविवार पांच दोस्त एक साथ खेलने गए थे। इस दौरान सभी रेहदा डैम चले गए और बांध में नहाने के लिए तीन दोस्त उतर गए जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। इनमें से दो को तैरना नहीं आता था। इसलिए दो बच्चे बाहर ही रहे। इस हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और बांध में उतर कर बच्चों को तलाशा गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव बाहर निकाले गए।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश का कहर! कोटा संभाग में बाढ़ के हालात, स्कूलों में छुट्टी घोषित, मकान छह फीट तक पानी में डूबे

Must Read: पीड़िता के गले में फंदा डालकर लूट करने वाले लुटेरे को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :