रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विदेश दौरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीकी हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय के दौरे के लिए पहुंचे हवाई, सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम में की शिरकत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीकी हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएस इंडो पैकोम) के दौरे के लिए हवाई पहुंच गए हैं। वाशिंगटन डीसी से उनके आगमन पर यूएस इंडोपैकोम के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीकी हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय के दौरे के लिए पहुंचे हवाई, सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम में की शिरकत

नई दिल्ली, एजेंसी। 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीकी हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएस इंडो पैकोम) के दौरे के लिए हवाई पहुंच गए हैं। वाशिंगटन डीसी से उनके आगमन पर यूएस इंडोपैकोम के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।
यूएस इंडोपैकोम और भारतीय सेना के बीच व्यापक भागीदारी है, इसमें कई सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदान-प्रदान गतिविधियां शामिल हैं।
रक्षा मंत्री भारत लौटने से पहले बुधवार को यूएस इंडोपैकोम मुख्यालय और हवाई में प्रशांत बेड़े तथा प्रशिक्षण सुविधा केंद्रों का दौरा किया।


हवाई में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री के प्रशांत महासागर के राष्ट्रीय स्मारक कब्रिस्तान में माल्यार्पण करने और अमेरिकी प्रशांत सेना तथा प्रशांत वायु सेना के मुख्यालय का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
वाशिंगटन डीसी में अमरीका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक वर्चुअल बैठक की।

इसके बाद में भारतीय रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने अपने अमरीकी समकक्षों के साथ सोमवार को चौथी भारत-अमरीका मंत्रिस्तरीय 2+2 वार्ता की सह-अध्यक्षता की।
बातचीत के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। 2+2 वार्ता से पहले राजनाथ सिंह ने पेंटागन में अमेरिकी रक्षा प्रमुख के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक की।

Must Read: Brazil के वाटरफॉल में बोटिंग के दौर हादसा, बोट्स पर गिरी चट्टान, 7 लोगों की मौत, 32 घायल, कई लापता

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :