देश की पहली विधानसभा में वैक्सीनेशन : सीएम गहलोत के बाद सोमवार को विधानसभा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान, 38 विधायकों सहित पहले दिन 77 को टीका

राजस्थान विधानसभा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया। विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गई।

सीएम गहलोत के बाद सोमवार को विधानसभा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान, 38 विधायकों सहित पहले दिन 77 को टीका

जयपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद प्रदेश के विधायकों ने भी कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया। अब सरकार के स्तर से संदेश साफ है कि कोरोना वैक्सीन से डरना नहीं, वैक्सीनेशन के बाद लोगों को भी जागरूक करना है। सोमवार को राजस्थान विधानसभा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया। विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित 38 विधायकों और 39 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। पहले दिन कुल 77 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। विधानसभा सदस्यों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार राजस्थान विधानसभा में ही टीकाकरण की पहल की गई है। अब 28 दिन के बाद दूसरी डोज ले सकते है। वैक्सीन के बाद सभी को मौके पर ही वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिया गया।  उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोविड-19 से देश और राज्य मुक्त होने की ओर है, लेकिन फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए प्रदेशवासियों से आग्रह करूंगा कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के आगे आकर वैक्सीन लगाने से आमजन भी भय मुक्त हो रहा है। समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 की गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग रखें, सैनेटाइज का इस्तेमाल करें।
उपनेता प्रतिपक्ष राठौड ने पहले लगवाया टीका


सबसे पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने टीका लगवाया। इसके बाद में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल नागर, अमीन खां, राजकुमार शर्मा, नारायण सिंह देवल, बलवान पूनियां, ज्ञान सिंह, जे.पी, चंदेलिया, सुभाष पूनियां, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जगसीराम कोली, खिलाड़ी लाल बैरवां, राम प्रताप, अभिनेष महर्षि सहित अन्य विधायक और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की डोज ली। 
एसएमएस अस्पताल पहुंच सीएम ने लगवाई थी वैक्सीन
यहां आप को बता दें कि गत सप्ताह मुख्यम़त्री अशोक गहलोत ने पहल करते हुए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार के मंत्री गणों ने तथा पुर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी वैक्सीन लगवाई। अब जनप्रतिनिधियों में यह अभियान सा शुरू हो गया। 

Must Read: पॉक्सो कोर्ट के जज ने 5 साल की मासूम से रेप के आरोपी को 26​ दिन में सुनाई फांसी की सजा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :