@ एक्टर विश्वजीत प्रधान की सीरीज: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान की फिल्म "धमाका"और वेव सीरीज आर्या—2 चर्चा में

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान अब डबल धमाका लेकर आ रहे हैं। अब प्रधान जल्द दो नहीं वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। विश्वजीत की कार्तिक आर्यन के साथ धमाका जहां चर्चा में आ गई, वहीं वेब सीरीज आर्या 2 अगले माह रिलीज होगी। आर्या 2 दिसंबर को रिलीज कर दी जाएगी।

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान की फिल्म "धमाका"और वेव सीरीज आर्या—2 चर्चा में

मुंबई।
बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान (Vishwajit Pradhan) अब डबल धमाका लेकर आ रहे हैं। अब प्रधान जल्द दो नहीं वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने वाली है। विश्वजीत की कार्तिक आर्यन के साथ धमाका (Dhamaaka) जहां चर्चा में आ गई, वहीं वेब सीरीज आर्या 2 (Arya-2) अगले माह रिलीज होगी। आर्या 2 दिसंबर को रिलीज कर दी जाएगी। ऐसे में विश्वजीत अपने इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। धमाका और आर्या—2 में विश्वजीत का अलग ही किरदार नजर आएगा। थ्रिलर सब्जेक्ट पर तैयार धमाका में कार्तिक आर्यन एक टीवी चैनल के एंकर की भूमिका में हैं। यह फिल्म कार्तिक आर्यन की इमेज बदलने वाली है, क्योंकि अब तक उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की हैं। ऐड फिल्मों के बादशाह राम माधवानी (Ram Madhvani) ने इसे बखूबी डायरेक्ट किया है। नीरजा जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके राम माधवानी का स्टाइल ऑफ़ वर्क एकदम अलग है। एक बड़ी अच्छी फिल्म में मेरा एक इम्पोर्टेंट किरदार है। पूरी फिल्म मुंबई में १० दिनों में शूट हुई है।


आर्या का पहला सीजन भी अच्छा
आर्या वेब सीरिज पिछले साल काफी पसंद की गई थी। अब इसके दूसरे सीज़न को लेकर विश्वजीत प्रधान ने बताया कि आर्या—2 में भी मेरा किरदार वही सम्पत का है जो सीजन वन में था। सम्पत (Sampath) एक गैंगस्टर (Gangster) है, नेगेेटिव किरदार है मगर उसमें कहीं न कहीं एक ह्यूमर एलिमेंट (Humor Element) भी है। वह एक सॉफ्ट हार्ट भी रखता है। इसलिए कई लड़कियां भी मेरे किरदार को पसंद करती हैं। आर्या का सेंट्रल किरदार सुष्मिता सेन ने कमाल अदा किया है। इत्तेफाक की बात है कि मैंने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की पहली फिल्म दस्तक में भी काम किया था। काफी लम्बे अंतराल के बाद मैंने उनके साथ काम किया है। आर्या का किरदार काफी चैलेंजिंग है जिसके कई शेडस हैं जिन्हें सुष्मिता ने बखूबी जिया है। राम माधवानी इस के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. उनके साथ यह वेब सीरिज करके मजा आ गया।"


आईएएस बनना चाहते थे विश्वजीत
मेरठ (merath) से बिलोंग करने वाले विश्वजीत प्रधान के माता पिता चाहते थे कि वह आई ए एस अधिकारी बनें इसलिए उन्हें उच्च पढ़ाई के लिए इलाहबाद (Allahabad) भेज दिया गया। वहां उन्होंने नाटक में काम करना शुरू किया और फिर किसी काम से वह दिल्ली गए थे। जहां बाई चांस उन्हें फौजी सीरियल में काम मिल गया। उसकी शूटिंग के दौरान काफी समय तक वह दिल्ली में रहे और वहां भी थिएटर में एक्टिंग करते रहे। जब फौजी सीरियल दूरदर्शन पर आया और उनके काम की सराहना हुई तो उनमें आत्मविश्वास जागा और मार्च 1989 में वह मुंबई आ गए। यहां मोडलिंग की और श्याम बेनेगल के सीरियल में पहली बार काम करने का मौका मिला। फिर एक दो साल बाद फ़िल्म यलगार मिली जिसके बाद पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला। वह कहते हैं "फ़िरोज़ खान साहब ने मुझे फिल्म यलगार में बतौर विलेन लांच किया था। वही निर्माता निर्देशक और एक्टर थे मेरे लिए वह बेहतरीन लांच फिल्म थी। ३२ वर्षों की जर्नी में २०० से अधिक फिल्में और काफी धारावाहिक किए हैं। मोहरा, गुप्त, ग़दर जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार की वजह से लोग याद रखते हैं।"

Must Read: South Africa से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग और उनके 5 रिश्तेदारों में Omicron Variants की पुष्टि

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :