लगेगी नड्डा की 'पाठशाला': उदयपुर के रास्ते माउंट आबू पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के तहत 15 सत्र आयोजित होंगे। रविवार को कुल 6 सत्र आयोजित किए गए। सत्र में बूथ लेवल के माइक्रो मैनेजमेंट के साथ मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंच बनाने तक की पूरी जानकारी दी जाएगी।
माउंट आबू/सिरोही। चुनावी मोड में आई राजस्थान भाजपा के नेताओं को मिशन 2023 में जीत का मंत्र देने के लिए मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माउंट आबू आएंगे। नड्डा आबू में चल रहे प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन इससे करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा राजस्थान में लगातार दौरे कर रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह 8:15 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनकी अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत स्थानीय भाजपा नेता करेंगे। इसके बाद नड्डा सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12 से 1 बजे तक शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ब्रह्मा कुमारी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.