Bisalpur Dam Updates: बीसलपुर बांध में पानी की भारी आवक के बाद अब चार गेट खोले गए, बनास नदी में बढ़ रहा पानी

बांध के पूर्ण जलभराव के कारण बांध के गेट खोलने पड़े और पानी की निकासी की गई। बांध में अभी भी बड़ी मात्रा में पानी की आवक जारी है जिसके चलते बांध के अब कुल चार गेट खोल दिए गए हैं।

बीसलपुर बांध में पानी की भारी आवक के बाद अब चार गेट खोले गए, बनास नदी में बढ़ रहा पानी

जयपुर | Bisalpur Dam Updates: राजस्थान में अब भले ही बारिश का थम गया हो, लेकिन पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश ने प्रदेश के बांधों पर चादर चला दी। जिसके चलते जयपुर, टोंक और अजमेर को पानी पिलाने वाले बीसलपुर बांध को भी लबालब कर दिया। बांध के पूर्ण जलभराव के कारण बांध के गेट खोलने पड़े और पानी की निकासी की गई। बांध में अभी भी बड़ी मात्रा में पानी की आवक जारी है जिसके चलते बांध के अब कुल चार गेट खोल दिए गए हैं।

आज और खोले गए दो गेट
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बीसलपुर बांध के चार गेट खोलकर अतिरिक्त जल की बनास नदी में निकासी की जा रही है। पानी की आवक के चलते बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में आज दो गेटों को और खोल दिया गया है और पानी की निकासी की जा रही है। बांध को भरने वाली मुख्य नदी त्रिवेणी का गेज चार मीटर पर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:- बच्चों की याद में बना स्मारक Veer Balak: PM मोदी आज से दो दिन गुजरात दौरे पर, ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ और वीर बालक स्मारक का करेंगे उद्घाटन

कल खोले गए थे गेट नं. 9 और 10
आपको बता दें कि, शुक्रवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर पूर्ण भराव पर पहुंचने के बाद बांध के दो गेट खोले गए थे। जिनमें गेट नं. 9 और 10 था लेकिन पानी की आवक लगातार बनी रहने के कारण आज बांध के गेट नं 8 और 11 को भी खोल दिया गया है और बनास में पानी की निकासी की जा रही है। कुल चार गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी निकासी की गई। बता दें कि, बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

ये भी पढ़ें:- ‘आजाद’ होकर उड़ा दिए सबके होश: ... तो क्या भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ‘कांग्रेस’ के ‘आजाद’, गरमाने लगा सियासी माहौल

Must Read: रीट पेपर लीक मामले में जोधपुर डिस्कॉम का जालोर निवासी जेईएन अशोक विश्नोई गिरफ्तार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :