स्थानीय उम्मीदवार पर रहता है खेल: भीनमाल : छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज पंकज माली व हितेश ने ठोका दांव

- 26 अगस्त को छात्र संघ चुनावों में पंकज व हितेश का सीधा मुकाबला लगभग तय - स्थानीय उम्मीदवार पर रहता है खेल

भीनमाल : छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज पंकज माली व हितेश ने ठोका दांव

भीनमाल | Rajasthan Chhatra Sangh Chunav: 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है वहीं कॉलेज कैंपस में चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है देखा जाए तो भीनमाल जीके गोवाणी पीजी महाविद्यालय में लगातार पांच बार अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा है जिसके चलते सीधे तौर पर एबीवीपी एक बार फिर बिना किसी जोखिम के अपनी जीत दर्ज करवाना जाएगी वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई अपनी जमीन तलाश कर रही है अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रयास विफल हो रहे हैं जिसको लेकर एनएसयूआई इस बार जातिगत समीकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है, एबीवीपी स्थानीय व सक्रिय कार्यकर्ता के साथ दांव खेलना पसंद करेगी। 

ये भी पढ़ें:- BJP Leader Suicide: तेलंगाना में भाजपा नेता ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव, पीए से कहा मैं सोने जा रहा हूं...

पांच बार लगातार एबीवीपी के अध्यक्ष

भंवर बिश्नोई, चिंकू सिंह, हितेश माली, जिंनल त्रिवेदी दीपक देवासी के बाद एक बार फिर लगातार एबीवीपी अध्यक्ष के नाम की मोहर लगाना चाहेगा देखा जाए तो जीके गोवानी महाविद्यालय में स्थानीय सक्रिय व सिटी के छात्र छात्राओं का दबदबा अधिक रहता है इसके लिए एबीवीपी ज्यादा जोखिम ना लेकर सक्रिय व स्थानीय को मौका देकर छात्र संघ चुनाव 2022 में अपना दांव खेलेगी।

ये भी पढ़ें:- खाटूश्यामजी हादसा: मंदिर कमेटी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, बंद करवाये बाजार, विधायक ने समर्थकों संग निकाली रैली

एनएसयूआई तलाश कर रही है अध्यक्ष के लिए जमीन 

देखा जाए तो लंबे समय से एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए प्रयासरत हैं मगर लगातार 5 साल से एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के कारण एनएसयूआई अब अध्यक्ष पद के लिए जमीन तलाशती नज़र आ रही है। इस बार जातिगत समीकरण देखते हुए, एनसयूआई दांव खेलना पसंद करेंगी।

Must Read: जज का ड्राइवर रिश्वत लेते गिरफ्तार, राजस्थान के पारीवारिक न्यायालय का मामला

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :