Discovery Plus @ सोशल मीडिया & अजय मीम्स: Man Vs Wild के एपिसोड में अजय देवगन, एपिसोड एयर होने से पहले सोशल मीडिया पर देवगन से जुड़े फोटो पर मीम्स की बाढ़

सुपर स्टार अजय देवगन भी अपना अपना जलवा दिखाने के लिए रियलिटी शो Man Vs Wild में पहुंच गए। बियर ग्रिल्स और अजय के एपिसोड का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है। हिंद महासागर में शूट किए गए इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

Man Vs Wild के एपिसोड में अजय देवगन, एपिसोड एयर होने से पहले सोशल मीडिया पर देवगन से जुड़े फोटो पर मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली से रुचि गुप्ता की खबर।

नई दिल्ली, एजेंसी। 
डिस्कवरी प्लस का एडवेंचर्स शो इन टू द वाइल्ड लाइफ में इंडियन का रूझान अब धीरे—धीरे बढ़ रहा है। एडवेंचर्स शो के सर्वाइवल एक्सपर्ट बियर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एपिसोड आने के बाद भारतीय सिनेमा जगत के स्टार भी बियर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर्स करते हुए नजर आने लगे। मोदी के बाद अक्षय कुमार और रजनीकांत ने बियर ग्रिल्स के शो में प्रवेश किया तो अब सुपर स्टार अजय देवगन भी अपना अपना जलवा दिखाने के लिए रियलिटी शो Man Vs Wild में पहुंच गए। बियर ग्रिल्स और अजय के एपिसोड का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है। हिंद महासागर में शूट किए गए इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसके एपिसोड को डिस्कवरी प्लस  (Discovery Plus) पर 22 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा। लेकिन फ़िलहाल ट्रेलर लांच ही हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर अजय देवगन कुछ ज़्यादा ही सुर्खियां बटोर रहे है। यहां यूज़र्स इस शो और अजय को लेकर काफी इंटरेस्टिंग मीम्स शेयर कर रहे हैं। यूज़र्स अजय देवगन के इस शो के लिए उन्हें उनके एडवर्टाइज़िंग सेक्टर से कनेक्ट करते नज़र आए, जो काफी मजेदार है।


क्या है ट्रेलर में  
इस ट्रेलर में अजय देवगन बियर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर में एडवेंचर करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हो गया है कि शो Into The Wild में अजय देवगन से जुड़ा एपिसोड कब प्रसारित होगा। ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन को एक बोट पर खड़े होते हुए दिखाया गया है।

वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में वह कहते हैं, 'खेल खिलाड़ियों के लिए है, यह बहादुरों के लिए एक मंच है।' कुछ दी देर में वह बियर ग्रिल्स के साथ समुद्र में कूद जाते हैं। अगले सीन में अजय देवगन समुद्र में तैर रही शार्क के करीब भी दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, ट्रेलर के एक सीन में बियर ग्रिल्स और अजय देवगन को जंगल में कटमरैन बनाते हुए भी दिखाया गया है।


सोशल मीडिया पर अजय के मीम्स
 फ़िलहाल सोशल मीडिया पर इस शो का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। अजय देवगन और बियर ग्रिल्स ट्रेलर को खूब पसंद भी  कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बियर ग्रिलेस के साथ अजय देवगन को देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। गौरतलब है कि शो के अंदर एडवेंचर करने के साथ ही अजय देवगन बियर ग्रिल्स के साथ अपने परिवार, करियर और जिंदगी से जुड़ी ढेर सारी बातें भी करेंगें।

Must Read: Uttar Pradesh में समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र व्यापारी के घर इनकम टैक्स विभाग का छापा, पीयूष जैन के बाद पुष्पराज जैन के यहां कार्रवाई

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :