राजसमंद के कोटड़ी गांव में होली से मजाक: जलती होलिका से युवक को मस्ती करना पड़ा भारी, 40 फीसदी झुलसा युवक
राजसमंद के कोटडी गांव में रविवार को होलिका दहन के समय दो युवकों को मस्ती करना भारी पड़ गया। दोनों युवक दौड़ कर आग को पार कर रहे थे, तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वो आग में गिर गया। आग की चपेट में आने से युवक 40 प्रतिशत झुलस गया।
जयपुर।
राजसमंद के कोटडी गांव में रविवार को होलिका दहन के समय दो युवकों को मस्ती करना भारी पड़ गया। दोनों युवक दौड़ कर आग को पार कर रहे थे, तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वो आग में गिर गया। आग की चपेट में आने से युवक 40 प्रतिशत झुलस गया।
जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के रेलमगरा कस्बे के कोटडी गांव में रविवार को होलिका दहन के दौरान दो युवक मस्ती कर रहे थे। तभी रमेश सालवी नाम के युवक का पैर फिसल गया और वो जलती हुई होली में गिर गया। आग में गिरने से युवक का हाथ, मुंह और पैर झुलस गए। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
युवक करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गया। इसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अक्सर ऐसे मौकों पर लोग मस्ती में अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा देते हैं।
Must Read: जोधपुर के फलोदी जेल से 1 या 2 नहीं, 16 कैदी गार्डों की आंखों में मिर्च डालकर हो गए फरार
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.