World @ वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम: दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का सर्वर डाउन, सोमवार रात 9 बजे बाद शुरू हुई समस्या

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप अचानक लोगों के मोबाइल में काम करना बंद कर दिया। सोमवार रात 9 बजे बाद आई इस समस्या से लोग नेटबंदी मान कर सरकार को कोसते हुए नजर आए। हालांकि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर एसएमएस और न्यूज में सर्वर डाउन की न्यूज देखने के बाद लोगों को हकीकत मालूम हो पाई।

दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का सर्वर डाउन, सोमवार रात 9 बजे बाद शुरू हुई समस्या

जयपुर। 
दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप अचानक लोगों के मोबाइल में काम करना बंद कर दिया। सोमवार रात 9 बजे बाद आई इस समस्या से लोग नेटबंदी मान कर सरकार को कोसते हुए नजर आए। हालांकि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर एसएमएस और न्यूज में सर्वर डाउन की न्यूज देखने के बाद लोगों को हकीकत मालूम हो पाई। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ही प्लेटफॉर्म के भारत सहित दुनियाभर में अरबों यूजर है। फेसबुक के शेयर  भी एकाएक 6 प्रतिशत तक गिर गए। आउटेज की समस्या काफी देर तक बनी रहने के चलते लोग मैसेज ना तो भेज पाए और ना ही लोगों को मैसेज मिल पाए। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजय से यह समस्या सामने आई। सोशल मीडिया के मुताबिक समस्या शुरू होने के कुछ देर बाद ही 80 हजार यूजर्स ने वॉट्सएप और 50 हजार ने फेसबुक पर शिकायत की। बताया जा रहा है कि इन तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा। जबकि वॉट्सएप की ओर से मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि हमें पता चला कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है, इस समस्या के समाधान पर कार्य किया जा रहा है ,जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। आप को बता दें कि इससे पहले 2019 में भी इसी तरह का स्लोडाउन हुआ था। उस समय भी ये कंपनियां रुटीन मेंटेनेंस आपरेशन बताकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

Must Read: राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान का दुस्साहस, BSF ने दिया करारा जवाब

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :