India @ भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी: देश के कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान का येलो अलर्ट जारी, बंगाल की खाड़ी में बन रहा है कम दबाव, अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है। इससे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी है।
नई दिल्ली, एजेंसी।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है। इससे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी है।
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार बढ़ गई है। इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है। चक्रवाती तूफान गुलाब से परिश्चम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता पुलिस ने यूनिफाइड कमांड सेंटर नाम से कंट्रोल रूम खोला है। इलाके के सभी पुलिस थानों और संभागों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी ओर से मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में तेज बारिश होने की आशंका जताई है। मानसून के लौटते समय देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। देश के ओडिया, आंध्र प्रदेश में इस चक्रवाती तूफान गुलाब का असर ज्यादा बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र बना है।
इससे जल्द ही चक्रवाती तूफान गुलाब का रूप धारण कर लेगा। तूफान गुलाब दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव में कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर एवं दक्षिणी 24 परगना सहित पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपट्टनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों को तूफान गुलाब पार कर सकता है।
Must Read: शायर मुनव्वर राणा ने तालिबानियों की तुलना आरएसएस, भाजपा और बजरंग दल से की
पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.