T-20 world cup @ पाक कप्तान बाबर आजम: टी—20 वर्ल्ड कप में भारत—पाक मैच से पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर का सामने आया नया चेहरा
पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान का नया ही चेहरा सामने आया है। इस को लेकर सोशल मीडिया पर कप्तान काफी चर्चा में आ गए। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को वॉर्मअप मैच में न केवल वेस्टइंडीज को हराया बल्कि खेल भावना का भी परिचय दिया। बाबर आजम ने शिमरन हेटमायर को नया जीवन दान देते हुए अपनी खेल भावना की मिशाल
नई दिल्ली, एजेंसी।
टी—20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान(India vs Pakistan) मैच 24 अक्टूबर को होगा। इससे पहले दोनों टीम वॉर्मअप मैच खेल रही है। वॉर्मअप मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान का नया ही चेहरा सामने आया है। इस को लेकर सोशल मीडिया पर कप्तान काफी चर्चा में आ गए। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को वॉर्मअप मैच में न केवल वेस्टइंडीज को हराया बल्कि खेल भावना का भी परिचय दिया। बाबर आजम (Babar Azam)ने शिमरन हेटमायर को नया जीवन दान देते हुए अपनी खेल भावना की मिशाल पेश की। पाकिस्तान के वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज की पारी के 15 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर शिमरन हेटमायर ने पुल करने की कोशिश की, जो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास चली गई। तेज गेंदबाज हसन अली और उनकी टीम की ओर से आउट की अपील की गई। इस पर अंपायर ने उन्हें आउट करार कर दिया। इधर हेटमायर ने गले की चेन पकड़कर बताने की कोशिश करने लगे कि जो आवाज आई है वह उनकी चेन से टकराने की आई है। लेकिन अंपायन ने उनकी बात नहीं मानी और हेटमाय पवेलियन की ओर जाने लगे। इसी दौरान बाबर आजम ने खेल भावना दिखाते हुए हेटमायर को वापस बुला लिया। आप को बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 41 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। बाबर ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया था। भारत के साथ पाकिस्तान सुपर 12 में ग्रुप 2 में शामिल है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में अफगानिस्तान एवं न्यूजीलैंड की टीम शामिल है।
Must Read: आईसीसी ने वर्ल्ड कप ग्रुप की घोषणा की, भारत—पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.