Taliban की नई सरकार का ऐलान: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के 21 दिन में तालिबान ने बनाई नईसरकार, मुल्ला मोहम्मद हसन को बनाया प्रधानमंत्री
अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को पूरी तरह कब्जा करने के महज 3 सप्ताह बाद ही तालिबान ने अपनी सरकार का ऐलान कर दिया। तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया है। यहां की सरकार का नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान' रखा गया है। तालिबान के प्रमुख शेख हिब्दुल्लाह अखुंदजादा सुप्रीम लीडर होंगे।
नई दिल्ली, एजेंसी।
अफगानिस्तान(Afghanistan) पर 15 अगस्त को पूरी तरह कब्जा करने के महज 3 सप्ताह बाद ही तालिबान(Taliban) ने अपनी सरकार का ऐलान कर दिया। तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hassan Akhund)को प्रधानमंत्री बनाया है। यहां की सरकार का नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान(Islamic Emirate of Afghanistan)' रखा गया है। तालिबान के प्रमुख शेख हिब्दुल्लाह अखुंदजादा सुप्रीम लीडर होंगे। उन्हें अमीर-उल-अफगानिस्तान कहा जाएगा। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के मुताबिक अभी एक केयरटेकर कैबिनेट सरकार की जिम्मेदारी संभालेगी। यानी यह अंतरिम सरकार है। तालिबान का कहना है कि समावेशी सरकार के गठन को लेकर चर्चा चल रही है। तालिबान ने आज बिना किसी समारोह के सरकार की घोषणा कर दी, समारोह बुधवार को हो सकता है। वहीं दूसरी ओर काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने फायरिंग कर दी। इससे कई महिलाओं के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन को कवर कर रहे एक न्यूज के कैमरामैन वाहिद अहमदी को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पंजशीर(Panjshir) की जंग में पाकिस्तान के दखल से अफगानिस्तान के लोगों में आक्रोश है। यहां के लोग लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों में काबुल के लोग गो-बैक पाकिस्तान (go-back pakistan)और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भी किया गया। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। काबुल में बीती रात भी महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।
Must Read: कोलंबिया में पुलिस अधिकारियों से भरे वाहन को उड़ाया, 8 अफसरों की मौत
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.