Sirohi @ लालच से पद गया और इज्जत भी: 10 लाख रुपए में सौदाकर तस्करों को भगाने के मामले में निलंबित बरलूट थानाधिकारी को किया बर्खास्त
सिरोही डीएसपी ने मामले में थानाधिकारी से तीनों कांस्टेबलों को दोषी पाया और रिपोर्ट सिरोही पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। डीएसपी की रिपोर्ट के बाद एसपी सिरोही ने तीनों कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया,वहीं एसआई थानाधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट जोधपुर आईजी को भेज दी। जोधपुर आईजी ने आज शुक्रवार को एसआई सीमा जाखड़ को भी बर्खास्त
सिरोही।
कहते है कि बुरे कार्य का बुरा नतीता। जिले की बरलूट पुलिस थाने (Barlut Police Station) की तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़ (Seema Jakhar) और तीन पुलिस कांस्टेबलों ने तस्करों को भगाया तो पुलिस विभाग ने उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया। मामले की जांच कर रहे सिरोही डीएसपी ने मामले में थानाधिकारी से तीनों कांस्टेबलों को दोषी पाया और रिपोर्ट सिरोही पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। डीएसपी की रिपोर्ट के बाद एसपी सिरोही ने तीनों कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया,वहीं एसआई थानाधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट जोधपुर आईजी को भेज दी। जोधपुर आईजी ने आज शुक्रवार को एसआई सीमा जाखड़ को भी बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) ने बताया कि बरलूट तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़ और कांस्टेबल हनुमान विश्नोई, ओम प्रकाश विश्नोई और सुरेश विश्नोई को नौकरी से हटा दिया गया। इन चारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था तथा मामले की जांच सिरोही डीएसपी मदन सिंह चौहान को सौंपी गई थी। डीएसपी चौहान ने जांच में थानाधिकारी सहित तीनों कांस्टेबलों को दोषी माना है। इस पर एसआई सीमा जाखड़ पर कार्रवाई के लिए संबंधित फाइल जोधपुर आईजी (Jodhpur IG) नवज्योति गोगोई (Navjyoti Gogoi) को भेजी गई थी। आईजी गोगाई ने आज बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है।
यह है मामला
बरलूट पुलिस की ओर से 14 नवंबर 2021 को डोडा पोस्त की कार्रवाई की गई। बरलूट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके से डोडा पोस्त से भरा वाहन गुजरने वाला है। इस पर बरलूट थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक डोडा चूरे से भरी हुई गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस की सूचना के मुताबिक गाड़ी और डोडा चूरा जब्त कर लिया गया, जबकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। बरलूट पुलिस की कार्रवाई के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसमें बरलूट पुलिस थानाधिकारी सीमा जाखड़ और अन्य पुलिसकर्मियों का आपराधिक षड्यंत्र उजागर हुआ है।
यह भी पढ़ें:—
सिरोही के बरलूट पुलिस थानाधिकारी ने 10 लाख रुपए में सौदा कर डोडा
पोस्त तस्कर को कराया फरार, एसपी ने किया निलंबित
आरोपी सीमा जाखड़ ने 10 लाख रुपए में तस्कर को भगाने का सौदा कर लिया और उसे मौके से भगा दिया। पुलिस के इस सौदेबाजी का घटनाक्रम एक होटल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। जबकि डोडा तस्कर को बस में बैठकर भागने का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
Must Read: होटल पर खाना खाकर लौट रहे थे युवक, तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई, 5 की मौत
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.