राजस्थान होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया फिर से: कोरोना के चलते स्थगित हुई होम गार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू, 21 से किए जाएंगे नामांकन

राजस्थान के गृह रक्षा विभाग द्वारा होम गार्ड स्वयंसेवकां की जयपुर शहर के लिए 21 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की जा रहा है। इसकी सूचना अभ्यर्थी को मोबाईल पर SMS एवं E-MAIL पर दी जावेगी। 

कोरोना के चलते स्थगित हुई होम गार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू, 21 से किए जाएंगे नामांकन

जयपुर।
राजस्थान के गृह रक्षा विभाग द्वारा होम गार्ड स्वयंसेवकां की जयपुर शहर के लिए 21 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की जा रहा है। 
इसकी सूचना अभ्यर्थी को मोबाईल पर SMS एवं E-MAIL पर दी जावेगी। 
अभ्यर्थी दिए गए लिंक URL:-https://admitcards.etrpindia.com/rajhgadmitcards/ या विभागीय वैबसाइट http://www.home.rajasthan.gov.in/homeguards पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाएनलोड कर सकते है।

अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। 
इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। 
अभ्यर्थी इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0141-2614771 एवं 0141-2377797 पर सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि गृह विभाग द्वारा स्वयंसेवको के लिए नामांकन प्रक्रिया को पूर्व में कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशो के अन्तर्गत स्थगित कर दिया गया था।

Must Read: त्यागी समाज की महापंचायत में जुटे हजारों लोग, महेश शर्मा के खिलाफ हुई नारेबाजी

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :