Bhinmal@ मांगे नर्मदा नीर : भीनमाल को नर्मदा का पानी दिलाने की मांग पर लोगों का आंदोलन 23वें दिन भी रहा जारी, परशुराम सेवा समिति ने दिया समर्थन

नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा नर्मदा के पानी की मांग को लेकर  एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित आंदोलन आज 23वें दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री—मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान लगातार जन समूह के साथ संगठन जुड़ रहे हैं।

भीनमाल को नर्मदा का पानी दिलाने की मांग पर लोगों का आंदोलन 23वें दिन भी रहा जारी, परशुराम सेवा समिति ने दिया समर्थन

भीनमाल जालोर।
नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा नर्मदा के पानी की मांग को लेकर  एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित आंदोलन आज 23वें दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री—मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान लगातार जन समूह के साथ संगठन जुड़ रहे हैं। मंगलवार को इस दौरान परशुराम सेवा समिति ( श्रीमाली ब्राह्मण समाज) भीनमाल द्वारा धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया। परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष महेश बोहरा के नेतृत्व में पीएम व सीएम के नाम तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौंपा।


 ज्ञापन में बताया कि पेयजल संकट से निजात दिलवाने के लिए वर्ष 2013 से लंबित नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य इसी वर्ष पूर्ण करवाकर नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जाए। इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर महेश ठाकुर , निलेश दवे , शेखर व्यास ,हितेश ठाकुर , धीरज बोहरा ,श्यामशुन्दर दवे ,मयुर बोहरा , दिपक त्रिवेदी , अरविंद बोहरा ,कैलाश बोहरा , मुकेश बोहरा , दामोदर , सुरेश बोहरा, कुलदीप ओझा ,सुभाष बोहरा , लेखराज त्रिवेदी , दिनेश ठाकुर, महेश दवे , चन्द्रशेखर ओझा , शैलेष दवे ,  अंकित बोहरा , दिनेश बोहरा , संकेत बोहरा , कल्पेश ओझा , मनीष ठाकुर  सहित बडी संख्या में परशुराम सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे। 
लोगों का बढ़ता जा रहा है आक्रोश
रैली के दौरान युवाओं के हाथों में मांगो को लेकर नारे लिखी तख्तियां थामी हुई थी। ईधर धरना प्रदर्शन के 23 वें दिन सरकार व प्रसाशन की आंखे नहीं खुलने पर ग्रामीण क्षेत्र के वाशिन्दों में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो आंदोलन बड़ा रूप धारण कर सकता हैं।


जनजागरण को लेकर बैठक आयोजित
इससे पहले सोमवार रात को धोराढाल मोहल्ले में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें वार्ड संख्या 20 व 21 से बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में समिति के दर्जन भर सदस्यों ने भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट व नर्मदा परियोजना को लेकर विस्तार से जानकारी देकर सहयोग की अपील की। मोहल्ले वासियों ने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।

Must Read: सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी पर नायब सुबेदार सियाग को आया हार्ट अटैक, पार्थिव शरीर बीकानेर पहुंचने पर लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :