Delhi Shopping Festival: सीएम केजरीवाल करने जा रहे भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, ये सब होगा बेहद खास

सीएम केजरीवाल करने जा रहे भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, ये सब होगा बेहद खास

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में अब कुछ नहीं होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि, दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

होगा भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल
सीएम केजरीवाल दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिन के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ये फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे जाकर दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, इस आयोजन के लिए पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा। प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। यहां आने वाले लोगों के लिए यह खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा। इसमें भारी छूट की पेशकश की जाएगी। इस फेस्टिवल के लिए देश के अलावा दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 

दिल्ली की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, मिलेगा रोजगार
सीएम ने कहा कि, दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा फायदा होगा। दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेस को नया और बड़ा अवसर मिलेगा। इस आयोजन से हजारों रोजगार भी पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें:- Salman Chishti Arrest: नूपुर शर्मा की गर्दन काटने का बयान.. सलमान चिश्ती गिरफ्तार, ये नई बात आई

फेस्टिवल में ये सब भी होगा खास
- खेल, मनोरंजन, आध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनियां लगेंगी। 
- विश्वस्तरीय कलाकार बिखेरेंगे चमक।
- दिल्ली के खान-पान का ले सकेंगे मजा। 
- फेस्टिवल में यूथ, फैमिलीं, बुजुर्गों, गरीबों आदि सबके लिए होगा कुछ न कुछ नया।
- आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ पर लगेगी प्रदर्शनिया।

Must Read: दंगल टीवी के पॉपुलर शो 'रंजू की बेटियां' के सेट पर हुआ जन्माष्टमी सेलिब्रेट, रामदेव स्टूडियो पर हुई शूटिंग

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :