Mumbai @ NCB की क्रूज में कार्रवाई: क्रूज में ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लिया हिरासत में, आर्यन के सहित 13 ​से पूछताछ

मुंबई के पास समुद्रीय इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पार्टी मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी की इस कार्रवाई में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है।

क्रूज में ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लिया हिरासत में, आर्यन के सहित 13 ​से पूछताछ

मुंबई, एजेंसी।
मुंबई के पास समुद्रीय इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पार्टी मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NCB की इस कार्रवाई में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भी हिरासत में लिया गया है। एनसीबी ने आर्यन के साथ 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कॉर्डेलिया द इम्प्रेस (Cordelia the Impress) नाम के इस क्रूज में ड्रग्स पार्टी में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार तक किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस क्रूज में एक बड़े एक्टर की बेटी के होेने भी खबरें आ रही हैं।

हालांकि उसे हिरासत में नहीं लिया गया है। वहीं खबरें इस तरह की भी आ रही है कि आर्यन रेव पार्टी का हिस्सा थे या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई। NCB से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रूज पर रेव पार्टी (Rave Party on Cruise) में शामिल लोगों ने पैंट की सिलाई, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में, कॉलर की सिलाई में ड्रग्स को छिपाकर लाए थे। प्रारंभिक जांच में एनसीबी ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी कुछ ओर गिरफ्तारी हो सकती है। एनसीबी मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका , इस्मीत सिंह , मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर , गोमित चोपड़ा , आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आर्यन क्रूज पर अरबाज नाम के एक युवक के साथ गया था। आर्यन इस क्रूज पर वीवीआईपी गेस्ट होने के चलते उसकी कोई एंट्री फीस नहीं ली गई। अरबाज बिजनेसमैन का बेटा बताया जा रहा है। जांच के दौरान एनसीबी को इसके जूते से ड्रग्स मिला है। क्रूज के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी एंट्री फीस 80 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की है। जबकि इस पर 2 हजार लोगों तक के लिए व्यवस्था की जा सकती है। इस पार्टी में 600  लोग मौजूद थे। इन में से अधिकांश लोग दिल्ली के रहने वाले है। ये लोग दिल्ली से फ्लाइट लेकर मुंबई आए फिर क्रूज पर गए। एनसीबी को इस क्रूज के कुछ वीडियो भी हाथ लगे है, जिन में आर्यन खान नजर आ रहा है। 

Must Read: देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी को विदेशी वैक्सीन बिना ट्रायल इंडिया में इस्तेमाल करने के लिए लिखा पत्र

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :