Punjab लुधियाना की अदालत में ब्लास्ट: Ludhiana court में धमाका, 2 की मौत और 4 लोग गंभीर घायल, सीएम के लुधियाना पहुंचने से पहले हुआ धमाका

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हो गया। अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर हुए धमाके में प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए।

Ludhiana court में धमाका, 2 की मौत और 4 लोग गंभीर घायल,  सीएम के लुधियाना पहुंचने से पहले हुआ धमाका

नई दिल्ली, एजेंसी।
पंजाब के लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हो गया। अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर हुए धमाके में प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। 
लुधियाना कोर्ट में यह धमाका उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर बाद लुधियाना पहुंचने वाले थे। 
इधर, कोर्ट में ब्लास्ट की सूचना पर सीएम ने ​ट्वीट कर दुख व्यक्त किया।  
पुलिस के मुताबिक धमाका तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ। जहां एक बॉडी बाथरूम में होना बताया जा रहा है और आशंका जताई  जा रही है कि यह बॉडी भी सुसाइड बॉम्बर की है।


 हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जबकि इस मामले को आतंकी हमले से जोड़ते हुए एनआईए टीम भी चंडीगढ़ से लुधियाना पहुंचकर जांच करेगी। 
एनआईए की टीम पंजाब पुलिस के साथ मिलकर धमाके की जांच करेगी। 
वहीं ब्लास्ट के समय अदालत में मौजूद क्लर्क  का कहना है कि धमाका फोटो स्टेट मशीन के पीछे बाथरूम में हुआ था।
इसमें चार लोग घायल हो गए थे, इनमें से तीन को नीचे छोड़कर आया हूं। 
पुलिस के मुताबिक तीसरी मंजिल के कोर्ट नंबर 9 के बाथरूम में यह धमाका हुआ हैं। 
धमाका इतना तेज था कि पूरा कोर्ट  परिसर हिल गया। इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए और पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। 
वहीं धमाके के बाद कुछ लोगों ने गैस सिलेंडर फटने की आशंका जताई। 
पुलिस की ओर से धमाके को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। 
बताया जा रहा है कि वकीलों की हड़ताल के चलते आम दिनों की तुलना में गुरुवार को अदालत में भीड़ कम थी। इस लिए धमाके में ज्यादा हानि नहीं हुई। 
वहीं सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी,  बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।  
पुलिस टीम ने कोर्ट को चारों ओर से घेर लिया। शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब करना शुरू कर दिया। 
माहौल खराब करने के लिए पहले भी कोशिश की गई, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हुए तो अब इस तरह की हरकतें की जा रही हैं। 
मामले की जांच के आदेश दिए गए है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। 

Must Read: बीएसएफ के जवानों ने जब्त की 135 करोड़ की हेराइन, 1 तस्कर का मार गिराया

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :