Team India ओपनर की family पारी समाप्त: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी हुई अलग, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी अब अलग हो गए। शिखर धवन की पत्नी आयशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की जानकारी शेयर की। आयशा ने तलाक को लेकर एक लंबी और इमोशनल पोस्ट भी शेयर की। शिखर धवन और आयशा ने 2012 में शादी की थी। आयशा की ये दूसरी शादी थी, जबकि धवन की पहली शादी थी। दोनों की लव स्टोरी काफी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी हुई अलग, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) के ओपनर शिखर धवन(Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी(Ayesha Mukherjee) अब अलग हो गए। शिखर धवन की पत्नी आयशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की जानकारी शेयर की। आयशा ने तलाक को लेकर एक लंबी और इमोशनल पोस्ट भी शेयर की। शिखर धवन और आयशा ने 2012 में शादी की थी। आयशा की ये दूसरी शादी थी, जबकि धवन की पहली शादी थी। दोनों की लव स्टोरी(love story) काफी दिलचस्प रही। यूं तो आयशा पहले से शादीशुदा और धवन से 10 साल बड़ी भी, लेकिन इसके बावजूद दोनों में प्यार हुआ और फिर बात शादी तक पहुंच गई। लेकिन इस प्यार का भी आज अंत हो गया। 

शिखर और आयशा का प्यार बदला नफरत में...
प्यार का अंजाम देखों कहा तो 10 साल बड़ी आयशा से शिखर धवन ने प्यार में शादी की, कहा अब दोनों के बीच नफरत इस कदर बढ़ गई कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे ने अनफॉलो तक कर दिया। अब आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाक की पुष्टि कर दी है।


आयशा मुखर्जी की सोशल मीडिया पर पोस्ट...
शिखर धवन की पत्नी ने तलाक के संबंध में आज सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोशनल पोस्ट (Emotional post)शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि जब पहली बार  तलाकशुदा हुई थी, तो इस बात का अनुभव किया था। उस वक्त मैं बहुत डरी हुई थी, मुझे लग रहा था कि सब कुछ तबाह हो गया। उस वक्त मैं सबसे ज्यादा मतलबी महसूस करने लगी थी और लगा था कि तलाक वाकई बहुत गंदा शब्द है।" लेकिन कितना अजीब संयोग है कि आज एक बार फिर दूसरी बार उसी दौर से गुजरना पड़ रहा है। ये  भयावह है। अब मेरी दूसरी शादी भी टूट गई है तो ये काफी डराने वाला है। डर, नाकामी और निराशा को 100 से गुणा कर दीजिए। इसके मेरे लिए क्या मायने हैं? ये मुझे और शादी से मेरे रिश्ते को किस तरह से परिभाषित करेगा?"
सोशल मीडिया से परवान चढ़ा था प्यार 
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का प्यार सोशल मीडिया से परवान चढ़ा था। ऑस्ट्रेलियन नागरिक(Australian citizens) आयशा का जन्म यू तो हिंदुस्तान में ही हुआ है। आयशा के पिता तो भारतीय हैं लेकिन उनकी मां ब्रिटिश मूल की हैं। शिखर से 10 साल बड़ी आयशा किक बॉक्सर(kick boxer) हैं और नेशनल व इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। आयशा की पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। इस शादी के बाद आयशा की दो बेटियां आलिया और रिया हुईं। साल 2012 में आयशा ने शिखर से शादी की। शिखर ने आयशा की बेटियों को अपना लिया। आयशा और शिखर के बेटे का नाम जोरावर है। शिखर धवन ने आयशा को पहली बार फेसबुक(Facebook) पर देखा था और यहीं से प्यार की शुरुआत हुई थी। इस लव स्टोरी में हरभजन सिंह मीडिएटर थे।

Must Read: सीबीआई ने दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बसों की खरीद की जांच शुरू की

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :