राजस्थान पोलियो दिवस पर अभियान शुरू: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की अभियान का किया आगाज

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने रविवार को पोलियो दिवस के मौके पर अपने राजकीय आवास से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर व उनको चॉकलेट खिलाकर अभियान की शुरुआत की। चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की अभियान का किया आगाज

जयपुर।
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने रविवार को पोलियो दिवस के मौके पर अपने राजकीय आवास से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर व उनको चॉकलेट खिलाकर अभियान की शुरुआत की।
चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।


उन्हें कहा प्रदेश भर में शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में 54 हजार 627 पोलियो बूथ स्थापित किये गए हैं।
इसके अलावा 2 हजार 215 ट्रांजिट टीम और 3 हजार 381 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आज बूथ पर और छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिवस स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, विशिष्ट सचिव बचनेश अग्रवाल, निदेशक आरसीएच डॉ केएल मीणा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण एवं स्वास्थ्य डॉ रविप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ केपी शर्मा व परियोजना निदेशक, टीकाकरण डॉ रघुराज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Must Read: देशभर में विजयादशमी का हर्षोल्लास, राजनेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी बुराई पर अच्छाई की जीत की बधाई

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :