लाइफ स्टाइल: जोशप ब्रिक्समैन की जगह टावर को गिराने का फाइनल बटन दबाएंगे इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता

मयूर मेहता ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 28 तारीख को ढाई बजे फाइनली ट्वीन टावर को गिराने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सारे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। फाइनल मीटिंग हो चुकी है और अब वायरिंग का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आस-पास के सोसाइटी वालों का पूरा कॉपरेशन मिल रहा है और सोसाइटी 28 तारीख को सुबह 7:00 बजे तक पूरी तरह खाली हो जाएगी।

जोशप ब्रिक्समैन की जगह टावर को गिराने का फाइनल बटन दबाएंगे इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता
Indian blaster Chetan Dutta will press the final button to demolish the tower in place of Joshup Brixman.
नोएडा, 25 अगस्त (आईएएनएस)। एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए बताया कि जोसेफ ब्रिक्समेन की जगह चेतन दत्ता जो कि इंडियन ब्लास्टर हैं, वह दबाएंगे ब्लास्ट का फाइनल बटन।

मयूर मेहता ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 28 तारीख को ढाई बजे फाइनली ट्वीन टावर को गिराने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सारे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। फाइनल मीटिंग हो चुकी है और अब वायरिंग का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आस-पास के सोसाइटी वालों का पूरा कॉपरेशन मिल रहा है और सोसाइटी 28 तारीख को सुबह 7:00 बजे तक पूरी तरह खाली हो जाएगी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

Must Read: राजस्थान में बिल्डिंग की सही डिजाइन से बच सकती है 40 फीसदी तक बिजली

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :