दशक का सर्व श्रेष्ठ क्रिकेटर कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली दशक के सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज कराई है। विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने कोहली को पिछले दशक (2010-2019) का सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर चुना है। विराट ने इस दौरान 60 की औसत से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली दशक के सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी

नई दिल्ली। 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज कराई है। विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने कोहली को पिछले दशक (2010-2019) का सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर चुना है। विराट ने इस दौरान 60 की औसत से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए। वहीं दूसरी ओर उन्होंने वन-डे में रिकॉर्ड 42 शतक भी लगाए। विराट पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद इस अवॉर्ड को जीतने वाले कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पिछले साल (2020) का लीडिंग क्रिकेटर चुना गया,  ऑस्ट्रेलिया की वुमन क्रिकेटर बेथ मूने को लीडिंग वुमन क्रिकेटर चुना गया। वहीं, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को लीडिंग टी-20 क्रिकेटर चुना गया। वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर, पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड के इमर्जिंग स्टार डॉम सिबलिंग, उनके साथी क्रिकेटर जैक क्राउले और डैरेन स्टीवंस को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। जानकारी के मुताबिक विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक हर दस साल में दशक के क्रिकेटर अवॉर्ड की घोषणा करता है। इस दौरान 10 सालों में वन-डे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इस खिताब से नवाजा जाता है। कोहली को अवॉर्ड वन-डे क्रिकेट में 2011 से 2020 तक के उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

Must Read: जो भी टीम भारत-पाकिस्तान मैच जीतेगी, उसके सिर सजेगा एशिया कप का ताज : शेन वॉटसन

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :