जालोर शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल: जालोर जिला शिक्षा अधिकारी का पीए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने डीईओ सहित 3 को ​लिया हिरासत में

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी के निजी सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ ​गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत के खेल में शामिल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी व एक अन्य को हिरासत में लिया है।

जालोर जिला शिक्षा अधिकारी का पीए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने डीईओ सहित 3 को ​लिया हिरासत में

जालोर। 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी के निजी सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ ​गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत के खेल में शामिल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी व एक अन्य को हिरासत में लिया है।
एसीबी की डीआईजी विष्णुकांत(ACB DIG Vishnukant) ने बताया कि जालोर जिले के भाद्राजून में संचालित प्राइवेट स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यालय प्रभारी पंकज व्यास ने जालोर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ दिन  पहले  जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मेघवाल (District Education Officer Mohan Lal Meghwal) व लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह एक टीम के साथ स्कूल की जांच करने आए थे। इन दोनों ने जांच रिपोर्ट एकदम सही देने के बदले तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। एसीबी ने कल ही शिकायत का सत्यापन कर लिया और आज पकड़े जाने की प्लानिंग की। इसके अनुसार पंकज आज तीस हजार रुपए लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। मेघवाल ने उसे तीस हजार रुपए अपने निजी सहायक दिनेश कुमार भट्‌ट को देने को कहा। इस पर उसने यह राशि भट्‌ट को सौंप दी। इसी दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके बयान के आधार पर एसीबी ने जिला शिक्षा अधिकारी मेघवाल व लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह को भी हिरासत में ले लिया। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।

Must Read: सांचौर में छज्जा गिरने से 3 लोगों के मौत के बाद परिजनों ने दिया धरना, प्रशासन की समझाइश के बाद धरना समाप्त

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :