Jalore @ एसीबी की गिरफ्त में एसडीएम: जालोर एसीबी की टीम ने आहोर एसडीएम को 40 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, एसडीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग
जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए आहोर के उपखंड अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर आहोर उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया।
जालोर।
जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए आहोर के उपखंड अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर आहोर उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एएसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत ने बताया कि परिवादी लक्ष्मणसिंह सांखला से फ़ौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में एसडीएम जांगिड़ ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर सोमवार को 40 हजार रुपए देना तय हुआ। सोमवार को सरकारी आवास पर रिश्वत लेते हुए टीम ने एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया। सांखला ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल में विरासत का नामांतरण के लिए आहोर एसडीएम के पास अपील की थी। इस मामले में उपखंड अधिकारी की ओर से पिछले एक साल से आदेश पारित नहीं किए जा रहे थे।
ऐसे में एसडीएम से मुलाकात की गई तो उसने 50 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की। एसीबी टीम ने ट्रैप का जाल बिछाया और शिकायत के पुख्ता होने के बाद सोमवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम सरकारी आवास के अंदर पहुंच गई और मांसिगाराम को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के देदूसर (चौहटन) निवासी मासिंगाराम जांगिड 2018 बेच के आरएएस आफिसर है। एसडीएम के रूप में जांगिड़ की आहोर में यह पहली पोस्टिंग ही है। पिछले 2 वर्षों से आहोर में एसडीएम के पद पर है।
Must Read: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने जालोर शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.