बीमारी का ये कैसा स्वरूप: जालोर के लियादरा गांव में मानसिक बीमार पुत्र ने कर दी मां की हत्या, पिता के साथ स्वयं की पुत्री से भी की मारपीट

जालोर जिले के झाब थाने के लियादरा गांव में रविवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां एक सनकी बेटे ने लाठी से वार कर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने पिता व स्वयं की पुत्री से भी मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया।

जालोर के लियादरा गांव में मानसिक बीमार पुत्र ने कर दी मां की हत्या, पिता के साथ स्वयं की पुत्री से भी की मारपीट

जालोर।
जालोर (Jalore) जिले के झाब थाने के लियादरा गांव में रविवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां एक सनकी बेटे ने लाठी से वार कर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने पिता व स्वयं की पुत्री से भी मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया।  प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी की बेटी को जोधपुर रेफर किया गया। झाब थानाप्रभारी अनू चौधरी (Anu Chaudhary) ने बताया कि थाना क्षेत्र के लियादरा गांव (Liaodara village) निवासी हनुमानराम विश्नोई (Hanuman Ram Vishnoi)  पुत्र जयरूपाराम विश्नोई मानसिक रूप से बीमार हैं। लॉकडाउन के चलते उसकी दवाइयां खत्म हो गई। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से वह दवाइयां नहीं ले रहा था। इस पर रविवार को उसका मानिसक संतुलन बिगड़ गया। आवेश में आकर पहले उसने पीहर आई अपनी बेटी रामेश्वरी देवी विश्नोइ ( Rameshwari Devi Vishnoi) (25) के सिर पर लाठी से वार कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए सांचौर अस्पताल ले गए। इधर पीछे से आरोपी अपनी पुत्रवधु के पीछे लाठी लेकर भागा। डर से   आरोपी की पुत्रवधु पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर भाग गई। आरोपी वहां भी पीछे आ गया। जहां आरोपी के पिता जयरूपाराम विश्नोई व मां भूरीदेवी ने आरोपी से समझाइश कर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने अपने पिता व माता पर भी लाठियों से वार कर घायल कर दिया। इस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान आरोपी की मां भूरीदेवी विश्नोई (Bhuridevi Vishnoi) (64) की मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल हुई आरोपी की पुत्री रामेश्वरी देवी को जोधपुर रेफर किया गया तथा आरोपी के पिता जयरूपाराम विश्नोई का भी उपचार जारी है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आरोपी घर पर ही मिला। उसे अपनी मां की मौत का जरा भी गम नहीं था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी की पुत्री रामेश्वरी लॉकडाउन के चलते बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने कारण अपने पीहर आई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि इस दुनिया में लाने वाला पिता ही उसके साथ इस तरह मारपीट करेगा।

Must Read: जालोर से चल रही लाइन, जालोर पुलिस मानने को तैयार नहीं, जोधपुर SOG ने की कार्रवाई

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :