ACB Trap: सिरोही तहसील का घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे, 7500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सिरोही जिला मुख्यालय पर स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत एक बाबू को आज 7500 रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।

सिरोही तहसील का घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे, 7500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
एसीबी की गिरफ्त में घूसखोर बाबू राकेश पूनियां

सिरोही। सिरोही जिला मुख्यालय पर स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत एक बाबू को आज 7500 रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। सिरोही तहसील में कार्यरत बाबू राकेश पूनियां ने कोयला ठेकदारों को टीपी (टेम्परेरी परमिशन) जारी करने की एवज में यह घुस मांगी थी, जिसकी शिकायत परिवादी हीराराम व राजेंद्र कुमार ने सिरोही एसीबी को की थी। जिस पर सिरोही एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह राजपुरोहित की टीम ने इसका सत्यापन किया, उसके बाद आज जाल बिछाकर इस घूसखोर बाबू को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। आपको बता दें कि परिवादियों ने जावाल कस्बे के आसपास अंग्रेजी बबूल काटकर कोयलों का निर्माण किया हैं, अब इस कोयले को बेचने के लिए सिरोही जिले से बाहर ले जाना हैं जिसके लिए तहसील कार्यालय से अस्थाई स्वीकृति आदेश जारी करवाना था। इसके लिए परिवादी ने जब तहसील कार्यालय में आवेदन किया तो तहसील में कार्यरत एलडीसी राकेश पूनियां ने इसके बदले रिश्वत की मांग की। जिस पर दोनो पक्षों में 7500 रुपये देने की बात तय हुई। सौदा तय होने के बाद परिवादी एसीबी कार्यालय पहुंचे और इस घूसखोर बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार करवाया हैं। आज की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हलचल मची हुई हैं।

◆ एक टीपी जारी करने के लेता हैं 1500 रुपये घुस

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ सिरोही तहसील का एलडीसी राकेश पूनियां कोयले की टीपी जारी करने की एवज में प्रति टीपी 1500 रुपये की घुस लेता था। आज जो घुस की राशि ली गई थी वो राशि पांच टीपी जारी करने की एवज में ली गई हैं। परिवादियों ने बताया कि इससे पहले भी इस बाबू ने टीपी जारी करने की एवज में प्रति टीपी 1500-1500 रुपये लिए थे। लेकिन बार बार रिश्वत देने के लिए जब उन्हें मजबूर किया गया तो दोनो परिवादियों ने मिलकर एसीबी को शिकायत की जिस ओर आज इसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें आज एसीबी ने जिस बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं, उसकी नोकरी लगे मात्र 13 महीने ही हुए हैं। लेकिन बाबूजी ने बाबूगिरी के सारे हथकंडे अल्प समय मे ही सीख लिए थे। जिसका परिणाम भी आज इन्हें भुगतने पड़ रहे हैं।

Must Read: अस्पताल में इलाज की जगह मिला घाव! सोती महिला मरीज की पलक कुतर गए चूहे, कोटा में झकझोर देने वाली घटना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :