पेट्रोल पर कांग्रेस का प्रदर्शन: 400 रुपए सिलेंडर होने पर प्रदर्शन, पेट्रोल 70 रुपए से कम था तब भाजपा सड़कों पर थी, अब केंद्र में भाजपा तो 800 सिलेंडर और 100 पार पेट्रोल:डोटासरा
पेट्रोल—डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में आज शुक्रवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। राजधानी के साथ प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन पेट्रोल—डीजल पर केंद्र सरकार को घेरने वाले कांग्रेसी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन ....
जयपुर।
पेट्रोल—डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में आज शुक्रवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। राजधानी के साथ प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन पेट्रोल—डीजल पर केंद्र सरकार को घेरने वाले कांग्रेसी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए। राजधानी में तो सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया लेकिन ना तो प्रशासन ने और ना ही पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि धरने में ज्यादा भीड़ जुटने पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि धरने में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं हो पाई। इसका उन्हें खेद है।
राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप वाले बालाजी मंदिर के पास जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित धरने में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष Govind Singh Dotasara ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 400 रुपए सिलेंडर होने पर प्रदर्शन करने वाले अब कहां हैं? Dotasara ने कहा कि जब गैस सिलेंडर 400 रुपए से कम था तब बीजेपी प्रदर्शन करती थी, जब पेट्रोल 70 रुपए से कम था तब भाजपा सड़कों पर उतरती थी लेकिन उसी भाजपा की सरकार ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की क्या हालत करके रख दी है। अब गैस सिलेंडर 800 के पार हो गया और पेट्रोल 100 रुपए के पार चला गया है। डोटासरा ने कहा कि देश में महंगाई आज आसमान छू रही है, दूसरी तरफ देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। एक समय का खाना भी दूभर हो रहा है। मोदी ने चाय वाले का बेटा बनकर देश में उम्मीद जगाई थी लेकिन अब वही देश से छलावा कर रहा है। Dotasara ने कहा कि आरएसएस के लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन वह देश का एजेंडा चलाते हैं। उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें आरएसएस के पदाधिकारी की तस्वीर सामने आई है अगर यह सच में हुआ है तो दुनिया ने आरएसएस का असली चेहरा देख लिया।
वही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल चुनाव तक पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई लेकिन जैसे ही बंगाल में भाजपा हारी फिर से जनता पर बोझ डाल दिया गया।Khachariawas ने गंगा में लाशें तैरने के मामले में भी मोदी सरकार को जमकर घेरा। Khachariawas ने कहा कि आज देश में 100 रुपए तक पेट्रोल हो गया है। रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है। लोगों ने घरों में फिर से चूल्हा जलाना शुरू कर दिया। क्रूड ऑयल की कीमत कम होने ते बावजूद पेट्रोल महंगा है, इसके लिए देश कभी मोदी को माफ नहीं करेगा। धरने में जलदाय मंत्री बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati), चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma), जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) भी शामिल हुईं। हालांकि दावा किया गया था धरने में कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा लेकिन धरने में ढाई सौ से भी ज्यादा लोग शामिल हो गए जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा को खेद भी जताना पड़ा।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.