Kohli की कप्तानी पर Vengsarkar का बयान: BCCI and Virat Kohli को लेकर चल रहे कप्तानी विवाद के बीच पूर्व सिलेक्टर वेंगसरकर ने दिया बयान, कोहली के समर्थन में नजर आए वेंगसरकर
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और विराट कोहली के बीच चहा रहा कप्तानी विवाद के बीच अब पूर्व सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने बयान दिया है। वेंगसरकर ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली का साथ देते हुए यहां तक कह दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों को बे वजह हटाना बीसीसीआई की पुरानी आदत है।
नई दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और विराट कोहली के बीच चहा रहा कप्तानी विवाद के बीच अब पूर्व सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने बयान दिया है।
वेंगसरकर ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली का साथ देते हुए यहां तक कह दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों को बे वजह हटाना बीसीसीआई की पुरानी आदत है।
उन्होंने विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बेहतर विदाई का हकदार बताया।
वेंगसरकर ने कहा कि चयन समिति की ओर से बीसीसीआई अध्यक्ष को बोलने का कोई मतलब नहीं था।
भारतीय क्रिकेट टीम में चयन व कप्तानी के विवाद पर चीफ सिलेक्टर को सामने आकर बयान देना चाहिए था।
एक अखबार में दिए इंटरव्यू मे वेंगसरकर ने कई मुद्दों पर खुलकर सौरभ गांगुली पर खुलकर बोले।
वेंगसरकर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह मामला चयन समिति के अध्यक्ष और कप्तान के बीच का था।
चयन समिति की ओर से कप्तान को चुनना और हटाया जा सकता है, लेकिन यह गांगुली के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है, इस लिहाज से कोहली को एक बेहतर विदाई देकर हटाया जा सकता था। वे इसके हकदार थे।
वैसे भारतीय कप्तानों को बिना वजह हटाना बोर्ड की पुरानी परंपरा है, इसको बदलने की जरूरत है।
वन डे की भी कप्तानी चाहते थे कोहली
विराट कोहली को वन डे कप्तानी से हटाए जाने के बाद कोहली ने अपना बयान जारी किया था।
कोहली ने कहा था कि वन डे में भी कप्तानी करना चाहता था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें टेस्ट टीम के चयन से महज कुछ समय पूर्व कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी।
कोहली ने यहां स्पष्ट किया कि टी—20 की कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले से बोर्ड को कोई परेशानी नहीं थी।
जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड ने विराट को टी—20 की कप्तानी छोड़ने से रोका था।
फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है।
टेस्ट में कोहली ही कप्तान हैं। साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।
Must Read: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में जा सकती है ऑस्ट्रेलिया
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.