कोरोना संक्रमण के बीच खुश खबरी: कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले 91 फीसदी कम हुए केस, ​देशभर में बेहतर रिकवरी दर

भारत में कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व एक राहत भरी खबर आई है। फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा पहले से कम हुआ है। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में कोरोना वायरस के मामले दूसरी लहर के पीक से 91% नीचे आ चुकी है। पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।

कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले 91 फीसदी कम हुए केस, ​देशभर में बेहतर रिकवरी दर

नई दिल्ली।
भारत में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर से पूर्व एक राहत भरी खबर आई है। फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा पहले से कम हुआ है। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health  ) की माने तो देश में कोरोना वायरस के मामले दूसरी लहर के पीक से 91% नीचे आ चुकी है। पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। कई जिलों में संक्रमण तेजी से कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल (Joint Secretary Luv Agarwal) ने कोरोना की हालात पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट 96.9% हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में रोज 100 से ज्यादा नए केस आ रहे थे, 4 मई को ​ऐसे जिले 531 थे। अब इनकी संख्या 2 जून को घटकर 262 रह गई। अब 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में देश में कुल 8.99 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए थे। मई में 6.1 करोड़ डोज और जून में अब तक 10.75 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस के बाद से रोज औसतन 57.68 लाख डोज लगाए जा रहे हैं। 1 मई से 24 जून तक ग्रामीण इलाकों में 56% और शहरी क्षेत्रों में 44% डोज लगाए गए हैं।

Must Read: Jodhpur में पेपरफ्राई ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर दशक पुरानी साझेदारी का मनाया जश्न

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :